Gunmaaster G9: इमरान हाशमी और हिमेश रेशमिया की जोड़ी फिर करेगी धमाल, 'गनमास्टर G9 से लौटेगा 2000's का जादू
इमरान हाशमी और हिमेश रेशमिया की जोड़ी एक बार फिर म्यूजिक और एक्शन का तड़का लगाने आ रही है। इमरान की नई फिल्म ‘गनमास्टर G9’ का ऐलान हुआ है जिसमें हमेश रेशमिया म्यूजिक देंगे।
इमरान हाशमी की नई फिल्म ‘गनमास्टर G9’ का ऐलान।
Gunmaaster G9: बॉलीवुड की हिट जोड़ी इमरान हाशमी और हिमेश रेशमिया एक बार फिर साथ आ रहे हैं। फिल्म ‘गनमास्टर G9’ के साथ दोनों 2000 के दशक का वही म्यूज़िक और थ्रिलर वाला जमाना वापस लाने की तैयारी में हैं, जिसने एक पूरी पीढ़ी को झूमने पर मजबूर कर दिया था। इमरान हाशमी की नई फिल्म 'गनमास्टर G9' के अनाउंसमेंट से सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
गनमास्टर G9 का टीजर जारी
निर्माता दीपक मुकुट ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक टीजर शेयर किया, जिसमें इमरान हाशमी की आवाज में एक दमदार डायलॉग सुनाई देता है- "मुझे मच मच किया, चलेगा। गलती से फैमिली को टच किया तो याद रखना, धंधे से दूध वाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं।" दूसरी स्लाइड में जेलेिया देशमुख और तीसरे स्लाइड में अपारशक्ति खुराना अपने अनोखे अंदाज में डायलॉग बोलते सुनाई दे रहे हैं।
फिल्म की टीम और रिलीज़ डेट
‘गनमास्टर G9’ का निर्देशन आदित्य दत्त कर रहे हैं, जिन्हें 'आशिक बनाया आपने' और 'टेबल नंबर 21' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्म में इमरान हाशमी, जेनेलिया डिसूजा और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का संगीत हिमेश रेशमिया द्वारा तैयार किया जा रहा है और यह 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- सिंगर यासेर देसाई ने रेलिंग पर चढ़कर किया जानलेवा स्टंट; Video Viral होते ही दर्ज हुई शिकायत
फैंस की एक्साइटमेंट
जैसे ही फिल्म का टीजर सामने आया, सोशल मीडिया पर पुराने दौर की यादें ताज़ा हो गईं। एक यूज़र ने लिखा, "आखिरकार हिमेश और इमरान की जोड़ी, 2000 का दशक वापस आ रहा है।" वहीं एक अन्य ने कहा, "हमारे बचपन का दौर वापस आ रहा है।" फैंस का कहना है कि यह फिल्म 2000s के दौर को फिर से जीवंत कर देगी।