Nora Fatehi Accident: मुंबई कार एक्सीडेंट के बाद नोरा फतेही बोलीं – ‘मैं ट्रॉमेटाइज़्ड हूं, सिर खिड़की से टकराया’

शुक्रवार को अभिनेत्री नोरा फतेही मुबंई में कार एक्सीडेंट का शिकार हो गईं थी। जिसके बाद अब उन्होंने अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस के साथ हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए बोली की- "वे ट्रॉमेटाइज़्ड है।'

Updated On 2025-12-21 12:19:00 IST

Nora Fatehi Accident: बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही शुक्रवार दोपहर मुंबई में एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं, जिसमें उन्हें हल्की चोटें आईं। इस मामले में पुलिस ने 27 वर्षीय युवक विनय सकपाल को हिरासत में लिया है, जिसकी कार से नोरा की गाड़ी टकराई थी। शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि आरोपी शराब के नशे में वाहन चला रहा था।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब नोरा फतेही सनबर्न म्यूज़िक फेस्टिवल में परफॉर्म करने के लिए रवाना हो रही थीं। हादसे के बाद उनका मेडिकल चेक-अप कराया गया, जिसके बाद उन्होंने दक्षिण मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उनके परफॉर्मेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिन्हें देखकर फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं।

कार एक्सीडेंट के बाद नोरा फतेही बोलीं – ‘मैं ट्रॉमेटाइज़्ड हूं’

इसी बीच नोरा फतेही ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट साझा किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि एक नशे में धुत ड्राइवर ने उनकी कार को टक्कर मारी थी। नोरा ने कहा कि टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि वह कार के अंदर उछल गईं और उनका सिर खिड़की से जा टकराया। हालांकि उन्होंने अपने फैंस को आश्वस्त किया कि वह सुरक्षित हैं और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।


अभिनेत्री ने लोगों से की ये खास अपील 

उन्होंने आगे कहा, “मैं ज़िंदा हूं और ठीक हूं। कुछ मामूली चोटें, सूजन और हल्का कन्कशन है, लेकिन मैं ठीक हूं। इसके लिए मैं आभारी हूं। यह बहुत भयानक और बुरा हो सकता था। मैं यह इसलिए कह रही हूं कि कृपया शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। मुझे वैसे भी शराब से नफरत है।”

नोरा ने यह भी बताया कि वह हमेशा शराब के खिलाफ रही हैं और उन्होंने कभी शराब नहीं पी, न ही ड्रग्स या वीड जैसी किसी चीज़ का इस्तेमाल किया है, जो इंसान की सोच और सतर्कता को प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि वह न तो ऐसी चीज़ों को प्रमोट करती हैं और न ही ऐसे माहौल में रहना पसंद करती हैं।

उनका कहना था कि शराब पीकर गाड़ी चलाना लोगों की जान खतरे में डाल देता है और यह हैरान करने वाली बात है कि 2025 में भी उन्हें इस विषय पर बात करनी पड़ रही है।

‘भगवान का शुक्र है कि मैं ज़िंदा हूं’

नोरा ने कहा, “मैं बस सभी को यह बताना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं। कुछ समय तक दर्द रहेगा, लेकिन भगवान का शुक्र है कि मैं ज़िंदा हूं। सच कहूं तो वह पल बहुत डरावना, भयानक और ट्रॉमेटिक था। मैं अभी भी थोड़ा ट्रॉमेटाइज़्ड हूं।”

हादसे के बाद भी डेविड गुएटा के साथ किया परफॉर्म

हादसे के बावजूद नोरा ने सनबर्न 2025 के स्टेज पर डेविड गुएटा के साथ परफॉर्म किया। कई लोगों ने सवाल उठाया कि उन्होंने इतनी जल्दी परफॉर्म क्यों किया, इस पर नोरा ने साफ किया कि वह अपने काम, अपने सपनों और अपने मौके के बीच किसी चीज़ को नहीं आने देतीं।

उन्होंने कहा कि कोई भी नशे में ड्राइव करने वाला व्यक्ति उनसे वह पल नहीं छीन सकता, जिसके लिए उन्होंने इतनी मेहनत की है। आखिरी में नोरा ने उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनका हालचाल जानने के लिए संपर्क किया।

Tags:    

Similar News