Pregnancy: रणदीप हुड्डा की पत्नी ने झेला था मिसकैरेज! अब 40 की उम्र में पहली बार मां बनेंगी लिन लैशराम
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे। हाल ही में लिन ने खुलासा किया है कि वह इस साल गर्भपात झेल चुकी हैं। उन्होंने अपना दर्द बयां किया।
एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे। (Photo- Instagram)
Randeep Hooda wife: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम जल्द ही पहली बार माता-पिता बनने जा रहे हैं। इस साल कपल अपनी दूसरी शादी की सालगिरह पर खुशखबरी लेकर आए। उन्होंने 29 नवंबर 2025 को सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वे अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। इसी बीच अब लिन ने खुलासा किया है कि वह इस साल एक बार गर्बपात झेल चुकी हैं। उन्होंने बताया कि वह मिसकैरेज से बेहद टूट गई थीं।
लिन का खुलासा- 'मिसकैरेज का सामना किया'
ईटाइम्स से बातचीत में लिन लैशराम ने अपनी प्रेग्नेंसी के अनुभव साझा किए और बताया कि इस साल की शुरुआत में उन्हें मिसकैरेज का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा, "हम दोनों के लिए यह कठिन समय था, लेकिन अब हम बेहद आभारी हैं और अपने आने वाले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह हमारे लिए एक खूबसूरत उपहार है।"
लिन ने बताया कि रणदीप हर पल उनके साथ हैं और उन्हें हर तरह से सपोर्ट कर रहे हैं। लिन ने कहा, "रणदीप हर कदम पर मेरे साथ हैं, मेरी जरूरतों का ध्यान रख रहे हैं और इस पूरे अनुभव में 'हम दोनों' को प्राथमिकता दे रहे हैं। मां होने के नाते हम अपने बदलावों को महसूस करती हैं, लेकिन पिता होने के नाते वे इसे प्राइयोरिटी देते हैं, और वो इसमें शानदार हैं।"
प्रेग्नेंसी का अनुभव और तैयारी
लिन ने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी अब तक बहुत सहज रही है, उन्हें मॉर्निंग सिकनेस जैसी परेशानियों का सामना कम ही हुआ। उन्होंने आगे कहा कि उनका बच्चा मार्च 2026 में जन्म लेने वाला है। कपल ने नामों पर चर्चा शुरू की है, लेकिन अभी तक कोई फाइनल नाम तय नहीं हुआ है। लिन ने हंसते हुए बताया, "बच्चे का कमरा हमारी सबसे पसंदीदा चर्चा का विषय है। रंदीप मुझे आर्टिकल्स और आइडियाज भेजते रहते हैं ताकि हम तैयारी कर सकें। यह हमारा पहला बच्चा है, इसलिए हर पल खुशियों और इंतजार से भरा है।"
बताते चलें, रणदीप और लिन ने इस साल 29 नवंबर को प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया था। उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी के साथ बोनफायर एन्जॉय करते हुए एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की और लिखा, "दो साल प्यार, एडवेंचर और अब… हमारे जीवन में एक छोटा सा जानवर आने वाला है।"
कपल ने 2023 में मैईती रीति-रिवाजों से शादी की थी।