Dhurandhar: कंगना रनौत ने आदित्य धर की 'धुरंधर' की जमकर की तारीफ, रणवीर का नहीं लिया नाम

कंगना रनौत ने आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' की जमकर तारीफ की है। उन्होंने डायरेक्टर समेत फिल्म की तारीफ की। हालांकि इस तारीफ में उन्होंने रणवीर सिंह का ज़िक्र नहीं किया।

Updated On 2025-12-20 18:40:00 IST

कंगना रनौत ने आदित्य धर की ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ की

Kangana Ranaut praises Dhurandhar: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नामों से भी जबरदस्त सराहना मिल रही है। इसी कड़ी में अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने भी फिल्म देखने के बाद इसकी खुलकर तारीफ की है।

शनिवार को कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'धुरंधर' को लेकर अपनी राय साझा की। एक ओर जहां फिल्म के लीड रणवीर सिंह की हर तरफ तारीफ हो रही है, वहीं कंगना ने केवल आदित्य धर और यामी गौतम को सराहा।

कंगना ने लिखा- "मैंने धुरंधर देखी और बहुत अच्छा समय बिताया। पूरी तरह से इस सिनेमाई कला से प्रेरित हूं, लेकिन ईमानदारी से फिल्म निर्माता के इरादे के लिए बहुत प्रशंसा करता हूं।" उन्होंने निर्देशक आदित्य धर को टैग करते हुए लिखा कि जिस तरह देश की रक्षा सीमा पर जवान करते हैं और सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं, उसी तरह बॉलीवुड सिनेमा में आदित्य धर अपनी भूमिका निभा रहे हैं।


कंगना के इस पोस्ट का जवाब देते हुए आदित्य धर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनका आभार जताया और धन्यवाद कहा।

हालांकि, कंगना की पोस्ट ने एक अलग वजह से भी ध्यान खींचा। उन्होंने अपनी तारीफ में फिल्म के कलाकारों का ज़िक्र नहीं किया, जबकि फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा आर. माधवन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि कंगना इन सभी कलाकारों के साथ पहले काम कर चुकी हैं।

धुरंधर की धुंआधार कमाई

अगर फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन की बात करें, तो धुरंधर ने तीसरे हफ्ते में भी शानदार रफ्तार बनाए रखी है। तीसरे शुक्रवार को फिल्म ने करीब 22.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके साथ 15 दिनों का कुल कलेक्शन 483 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। तीसरे शनिवार की कमाई के बाद फिल्म के 500 करोड़ क्लब में शामिल होने की पूरी उम्मीद है।

वहीं, धुरंधर को दो भागों में बनाया गया है। फिल्म का दूसरा पार्ट अगले साल मार्च में ईद के मौके पर रिलीज़ होने वाला है। उस समय बॉक्स ऑफिस पर इसका सामना यश की पैन-इंडिया फिल्म टॉक्सिक से होगा।

Tags:    

Similar News