The Bads of Bollywood: आर्यन खान को मिला बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड, बोले- 'पापा की तरह मुझे भी अवॉर्ड्स पसंद हैं'
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पहली बार बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है। उन्हें सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के लिए ये सम्मान मिला। इस दौरान आर्यन ने अपनी टीम और परिवार का आभार जताया।
आर्यन खान को 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के लिए मिला बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर अवॉर्ड
Aryan Khan: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए साल 2025 बेहद खास साबित हो रहा है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई उनकी पहली वेब सीरीज़ 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के लिए आर्यन को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर ऑफ द ईयर का सम्मान मिला है। डायरेक्टर के तौर पर यह आर्यन खान का पहला बड़ा सम्मान है। अवॉर्ड लेते हुए आर्यन ने अपनी पूरी टीम और नेटफ्लिक्स का धन्यवाद किया और कहा कि एक नए निर्देशक पर भरोसा करना आसान नहीं होता।
आर्यन ने अपनी मां गौरी को डेडिकेट किया अवॉर्ड
बताते चलें, शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर 2025 समारोह में आर्यन को ये अवॉर्ड दिया गया। इस दौरान अपनी स्पीच में आर्यन ने कहा, “मैं सबसे पहले कास्ट, क्रू और नेटफ्लिक्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने एक फर्स्ट-टाइम डायरेक्टर पर भरोसा किया। आज रात सभी विजेताओं को बधाई। यह मेरा पहला अवॉर्ड है और उम्मीद है कि आगे और भी मिलेंगे। मेरे डैड की तरह मुझे भी अवॉर्ड्स बहुत पसंद हैं, लेकिन यह अवॉर्ड उनके लिए नहीं, मेरी मम्मी के लिए है।”
आर्यन की मां गौरी खान ने भी बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मुझे सबसे खुश और सबसे गर्व महसूस कराने के लिए धन्यवाद, आर्यन। अब तुम्हारे सारे अवॉर्ड्स रखने के लिए एक नया कैबिनेट डिज़ाइन करना पड़ेगा।”
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' छाई
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' एक सैटायर सीरीज़ है, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद नेपोटिज़्म, विवादों और छिपे हुए राज़ों पर तीखा और बेबाक नजरिया पेश करती है। कहानी एक उभरते अभिनेता आसमान सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार लक्ष्य ने निभाया है। सीरीज़ में बॉबी देओल सुपरस्टार अजय तलवार की भूमिका में नजर आते हैं, जबकि उनकी बेटी करिश्मा का किरदार सहेर बंब्बा ने निभाया है।
रिलीज़ के बाद से ही इस सीरीज़ को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इस सीरीज ने IMDb पर 2025 की सबसे लोकप्रिय भारतीय वेब सीरीज़ की सूची में पहला स्थान हासिल किया है, जहां इसने पाताल लोक सीज़न 2, पंचायत सीज़न 4, स्पेशल ऑप्स सीज़न 2 और द फैमिली मैन सीज़न 3 जैसे बड़े शोज़ को भी पीछे छोड़ दिया।