Sara Ali Khan: वर्ल्ड टेनिस लीग में एक्ट्रेस सारा का रेड टॉप लुक, देखिए वीडियो
Sara Ali Khan: बेंगलुरु में वर्ल्ड टेनिस लीग के दौरान एक्ट्रेस सारा अली खान नजर आईं हैं। खेल के साथ ग्लैमर का शानदार संगम देखने को मिला।
एक्ट्रेस सारा अली खान (Image: varindertchawla)
Sara Ali Khan: बेंगलुरु में हो रहे वर्ल्ड टेनिस लीग इन दिनों सिर्फ खेल प्रेमियों ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड फैंस के बीच भी खास चर्चा में है। इंटरनेशनल टेनिस स्टार्स के साथ जब फिल्मी सितारे भी स्टेडियम में नजर आने लगें, तो इवेंट का आकर्षण अपने आप दोगुना हो जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा तब देखने को मिला, जब एक्ट्रेस सारा अली खान को वर्ल्ड टेनिस लीग में देखा गया।
वर्ल्ड टेनिस लीग (WTL) इस समय बेंगलुरु के एसएम कृष्णा टेनिस स्टेडियम में आयोजित किया गया। यह टूर्नामेंट 17 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चला और खास बात यह रही कि, यह लीग पहली बार भारत में हुआ है।
सारा अली खान की मौजूदगी ने बढ़ाया क्रेज
हाल ही में अभिनेत्री सारा अली खान को वर्ल्ड टेनिस लीग में देखा गया, जिसके बाद यह इवेंट सोशल मीडिया पर और ज्यादा वायरल हो गया। उनकी मौजूदगी ने यह साफ कर दिया कि, (WTL) अब सिर्फ एक स्पोर्ट्स इवेंट नहीं, बल्कि एक ग्लैमर इवेंट भी बन चुका है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
टूर्नामेंट से जुड़ा एक वीडियो क्लिप इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सारा अली खान को टेनिस कोर्ट के किनारे चलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में सारा ने रेड टॉप और डेनिम जींस पहनी है, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। उनका यह सिंपल और क्लासी लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
सारा अली खान की प्रोफेशनल लाइफ
सारा अली खान के प्रोफेशनल करियर की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर नजर आए थे। अनुराग बसु के निर्देशन में बनी यह म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म कई दमदार कलाकारों से सजी थी, जिनमें फातिमा सना शेख, दर्शन बाणिक, कोंकणा सेन शर्मा, अली फज़ल और पंकज त्रिपाठी शामिल थे।
किस फिल्म में आने वाली हैं नजर
सारा अली खान अब जल्द ही फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ में दिखाई देंगी। यह फिल्म 4 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सारा के साथ आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह और वामिका गब्बी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।
वर्ल्ड टेनिस लीग न सिर्फ टेनिस प्रेमियों के लिए, बल्कि बॉलीवुड और सेलेब कल्चर को फॉलो करने वालों के लिए भी एक बड़ा आकर्षण बन चुकी है। सारा अली खान की मौजूदगी ने यह दिखा दिया है कि, ( WTL) अब भारत के सबसे चर्चित स्पोर्ट्स इवेंट्स में से एक बनता जा रहा है।