'दिल मद्रासी' का ट्रेलर रिलीज: शिवकार्तिकेयन की फिल्म में जबरदस्त एक्शन और इमोशंस की है झलक!

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार शिवकार्तिकेयन की अपकमिंग फिल्म 'दिल मद्रासी' का ट्रेलर जारी हो गया है। सलमान खान की 'सिकंदर' बनाने वाले एआर मुरुगदॉस ने इसका डायरेक्शन किया है।

Updated On 2025-08-25 13:42:00 IST

'दिल मद्रासी' का ट्रेलर रिलीज

Dil Madharaasi Trailer out: एक्शन पैक्ड साउथ फिल्म देखने का शौक रखने वालों के लिए एक बेहतरीन फिल्म आ रही है। तमिल सिनेमा के स्टार शिवकार्तिकेयन अपकमिंग फिल्म दिल मद्रासी लेकर आ रहे हैं जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का डायरेक्शन सलमान खान की सिकंदर बनाने वाले साउथ डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस ने किया है। दिल मद्रासी का ट्रेलर दमदार है जिसमें शिवकार्तिकेयन जबरदस्त एक्शन पैक्ड परफॉर्मेंस देते दिख रहे हैं। तो वहीं कहानी आपके इमोशंस को टच कर जाएगी।

एक्शन से भरपूर ट्रेलर

ट्रेलर में एक्टर जमकर मार-धाड़ करते नजर आ रहे हैं। हाथों में बंदूक लिए उनका दबंग अवतार दर्शकों की एक्साइटमेंट दोगुनी कर रहा है। इससे पहले शिवकार्तिकेयन 'आमरन' जैसी फिल्म में पावरफुल परफॉर्मेंस दे चुके हैं जिसकी खूब तारीफें हुई थीं। तो वहीं कई बड़ी हिट्स देने वाले फिल्ममेकर मुरुगदॉस के साथ शिवकार्तिकेयन की जोड़ी दर्शकों में बड़ी उम्मीद जगा चुकी है। फिल्म में हाइऑक्टेन एक्शन-ड्रामा और बोल्ड कहानी देखने को मिलेगी।

Full View

फिल्म का प्रोडक्शन श्री लक्ष्मी मूवीज के बैनर तले किया गया है। इसमें एक्शन, इमोशन और कमाल का बैकग्राउंड म्यूजिक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने मिलता है। साउथ फिल्मों के मशहूर म्यूजीशियन अनिरुद्ध रविचंदर ने इसमें संगीत दिया है। ट्रेलर में भी उनके बैकग्राउंड म्यूजिक ने जमकर हाइप दी है जिससे साफ हो गया है कि ये फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर दर्शकों के लिए एक और शानदार विजुअल ट्रीट बनने जा रही है।

ये भी पढ़ें- Ek Chatur Naar: ‘एक चतुर नार’ का नया पोस्टर रिलीज, ट्रेलर की तारीख का ऐलान

पहली बार शिवकार्तिकेयन ने एआर मुरुगदॉस से मिलाया हाथ
आपको बता दें, इस फिल्म से पहली बार शिवकार्तिकेयन और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस की जोड़ी साथ आई है। एआर मुरुगादॉस को खासकर सामाजिक मुद्दों पर आधारित एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने 'गजनी', 'हॉलिडेः ए सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी', 'कत्थी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सुदीप एलामोन ने की है।

'दिल मद्रासी' में स्टार-कास्ट और दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी। इसमें रुक्मिणी वासंथ के अलावा बॉलीवुड एक्टर विद्युत जम्वाल, बिजू मेनन, शबीर और विक्रांत जैसे दमदार कलाकार शामिल हैं। दिल मद्रासी' 5 सितंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News