Ek Chatur Naar: ‘एक चतुर नार’ का नया पोस्टर रिलीज, ट्रेलर की तारीख का ऐलान

Ek Chatur Naar
X

Ek Chatur Naar फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस।

टी-सीरीज की नई फिल्म ‘एक चतुर नार’ का पोस्टर रिलीज हो चुका है। इसमें दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश अहम किरदार में नजर आएंगे।

Ek Chatur Naar: दिव्या खोसला अपनी आगामी फिल्म एक चतुर नार को लेकर सुर्खियों में हैं। रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर साझा किया, जिसमें ट्रेलर रिलीज की तारीख का भी खुलासा किया गया। फिल्म की पहली झलक देखने के बाद उनके फैंस की बीच उत्सुकता और बढ़ गई है।

इस फिल्म में दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश अहम भूमिका में नजर आएंगे। पोस्टर में नील के हाथ में पिस्तौल है, जो दिव्या के सिर पर तनी हुई है, जबकि दिव्या के हाथ में मोबाइल फोन है, जिसकी स्क्रीन पर रुपये का प्रतीक चमक रहा है। टाइटल और मोशन पोस्टर से पता चलता है कि यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। यह पोस्टर दोनों किरदारों के बीच की नजदीकी और भूमिकाओ को दर्शाता है।

पोस्टर पर लिखी टैगलाइन, होशियारी शुरू..., फिल्म में दिमागी खेल, धोखे और अप्रत्याशित मोड़ की ओर इशारा करती है। माना जा रहा है कि यह फिल्म हास्य और थ्रिलर का अनूठा मिश्रण होगी। लाल-नारंगी रंगों से सजा बैकग्राउंड ड्रामा और सस्पेंस का एहसास कराता है, जबकि 500 के नोट की झलक कहानी में धन और चतुराई की थीम को रेखांकित करती है।

दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा, “कल, हर नजर रुकेगी... और रुकेगी सिर्फ चतुर पे! एक चतुर नार का ट्रेलर कल रिलीज होगा। होशियारी शुरू 12 सितंबर से सिनेमाघरों में।” फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है, जो ओह माय गॉड जैसी सफल फिल्म बना चुके हैं। निर्माता आशीष वाघ और जीशान अहमद हैं। ट्रेलर 25 अगस्त को सुबह 11 बजे टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story