Kajol Birthday: काजोल को अजय देवगन ने दी ऐसी बर्थडे विश, फैंस की छूटी हंसी

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल 5 अगस्त को अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनके पति अजय देवगन ने मजेदार अंदाज़ में उन्हें बर्थडे विश दी।

Updated On 2025-08-05 18:06:00 IST

काजोल के बर्थडे पर अजय देवगन ने शेयर की तस्वीरें

Kajol Birthday: बॉलीवुड की चार्मिंग एक्ट्रेस काजोल 5 अगस्त को अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर बधाईयां दे रहे हैं। इसी बीच अभिनेता अजय देवगन ने वाइफ काजोल को खास बर्थडे विश दी जिसे देखकर फैंस की हंसी छूट गई। दरअसल उन्होंने मजेदार अंदाज में अपनी पत्नी को शुभकामनाएं दी हैं। 

अजय देवगन का मज़ेदार पोस्ट
अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर काजोल की दो ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- "काफी कुछ कह सकता था, लेकिन तुम फिर भी आंखें घुमा देती तो... हैप्पी बर्थडे, फेवरिट काजोल।"

ये भी पढ़ें- Big B: फैन ने बांह पर बनवाया अमिताभ बच्चन का टैटू, भावुक हुए एक्टर ने कहा ये

इस प्यारे और मजेदार पोस्ट को देखकर फैंस ने अजय देवगन के ह्यूमर की तारीफ की। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- “ऐसा बर्थडे विश हर किसी को मिले।” तो वहीं कई लोगों ने उन्हें हैप्पी कपल कहा। 

बेटी निसा देवगन और करीना कपूर ने भी दी बधाई
काजोल की बेटी निसा देवगन ने भी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की, जिसमें वह और काजोल दोनों साड़ियों में नजर आ रही थीं। कैप्शन में न्यासा ने लिखा, “मेरी मम्मा का बर्थडे।” काजोल ने जवाब दिया, “लव यू बेबी गर्ल।”


वहीं करीना कपूर, जिन्होंने काजोल के साथ 'कभी खुशी कभी ग़म' में स्क्रीन साझा की थी, ने भी काजोल के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “हैप्पी बर्थडे डियर काजोल। हमेशा हंसती-खेलती हो। ढेर सारा प्यार।”


काजोल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
काजोल हाल ही में करण जौहर प्रोडक्शन की फिल्म 'सरज़मीन' में नज़र आई थीं, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान भी थे। अब वे जल्द ही फिल्म 'महारग्नि' में एक्शन रोल में दिखेंगी, जिसमें प्रभु देवा, नसीरुद्दीन शाह, और सम्युक्था भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

Tags:    

Similar News