Big B: फैन ने बांह पर बनवाया अमिताभ बच्चन का टैटू, भावुक होकर एक्टर ने कहा ये

अमिताभ बच्चन
Amitabh Bachchan: मेगास्टार अमिताभ बच्चन के लिए फैंस की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है। हाल ही में एक फैन ने अपनी बांह पर बिग बी के चेहरा के टाटू बनवाया है जिसकी झलक खुद एक्टर ने दिखाई है। हर रविवार को अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए सैंकड़ों फैंस उनके घर जलसा के बाहर उनकी झलक पाने आते हैं। इसकी तस्वीरें एक्टर ने अपने ब्लॉक पर शेयर की हैं।
बिग बी हुए भावुक
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर इन तस्वीरों के साथ एक भावुक नोट भी लिखा। उन्होंने फैन की तस्वीर पर लिखा- सदैव आभार और स्नेहभरा प्यार… जीवन आगे बढ़ता है… क्या अगले जीवन तक?

उन्होंने भीड़ को हाथ जोड़कर नमस्कार करते हुए तस्वीरें पोस्ट कीं। एक फोटो में एक फैन उन्हें लाल चादर भेंट करता दिख रहा है।
हर रविवार फैंस से मिलते हैं बिग बी
अमिताभ बच्चन पिछले 40 सालों से हर रविवार अपने घर के बाहर जुटने वाले फैंस से मिलते हैं। इसकी तस्वीरें वह अपने ब्लॉग में जरूर शेयर करते हैं।

अमिताभ बच्चन की फिल्में
अमिताभ बच्चन को हाल ही में रजनीकांत और फहाद फासिल के साथ तमिल फिल्म ‘वेट्टैयन’ में देखा गया था। यह फिल्म बिग बी की तमिल डेब्यू रही, जिसे टी. जे. ज्ञानवेल ने निर्देशित किया था। फिल्म में राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह, रोहिणी, राव रमेश जैसे सितारे भी नजर आए।
