यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए राहत: बढ़ी आवेदन व फीस जमा करने की तारीख, जानें नया शेड्यूल

यूपी बोर्ड ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी का प्रचार-प्रसार समय पर किया जाए।

Updated On 2025-09-20 11:45:00 IST

UP Board Exam 2026

UP Board Exam 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने छात्रहित को देखते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया की समय-सीमा बढ़ा दी है। अब छात्र और विद्यालय दोनों को राहत मिल गई है क्योंकि परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 27 सितम्बर 2025 तक बढ़ा दी गई है। इसके बाद विद्यालय प्रधानाचार्यों को छात्रों का विवरण और शुल्क संबंधी जानकारी 30 सितम्बर 2025, रात 12 बजे तक परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करनी होगी।

जांच और संशोधन का शेड्यूल

अपलोड किए गए विवरणों की जांच: 1 से 4 अक्तूबर 2025

त्रुटि सुधार (संशोधन): 5 से 8 अक्तूबर 2025

फोटोयुक्त नामावली व कोषपत्र की प्रति जमा करने की अंतिम तिथि: 10 अक्तूबर 2025

यूपी बोर्ड ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी का प्रचार-प्रसार समय पर किया जाए। प्रत्येक स्कूल को छात्रों की फीस का चालान 5 प्रतियों में तैयार करना होगा, जिसमें से दो कोषागार में, एक डीआईओएस कार्यालय, एक बोर्ड कार्यालय और एक विद्यालय में सुरक्षित रखी जाएगी। ध्यान दें, सभी विद्यालयों को यह प्रमाणित करना अनिवार्य है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों के आवेदन यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News