Ruk Jana Nahi Yojana 2025: फेल स्टूडेंट्स को फिर से मिलेगा परीक्षा देने का मौका, जानें आवेदन प्रक्रिया

योजना का मुख्य उद्देश्य उन विद्यार्थियों को सहारा देना है जो इसी वर्ष 10वीं/12वीं में एक से अधिक विषय में फेल हुए हैं। ऐसे छात्र निराश न हों और पढ़ाई छोड़ने के बजाय एक बार फिर परीक्षा देकर आगे बढ़ें।

Updated On 2025-10-06 14:29:00 IST

Ruk Jana Nahi Yojna 2025

Ruk Jana Nahi Yojna 2025: मध्यप्रदेश शासन ने उन विद्यार्थियों के लिए खास पहल की है, जो किसी कारणवश 10वीं या 12वीं कक्षा की परीक्षा पास नहीं कर पाए। “रुक जाना नहीं योजना 2025” के तहत इन छात्रों को एक और अवसर दिया जा रहा है, ताकि वे अपनी पढ़ाई बीच में छोड़े बिना फिर से परीक्षा देकर भविष्य संवार सकें।

उद्देश्य (Purpose of Scheme)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन विद्यार्थियों को सहारा देना है जो इसी वर्ष 10वीं/12वीं में एक से अधिक विषय में फेल हुए हैं। ऐसे छात्र निराश न हों और पढ़ाई छोड़ने के बजाय एक बार फिर परीक्षा देकर आगे बढ़ें।

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)

छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in या mpsos.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योजना की शुरुआत

शुरुआत में यह योजना केवल एमपी बोर्ड के असफल छात्रों के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लाई गई थी।सफलता के बाद इसे पूरे राज्य में लागू किया गया और बाद में सीबीएसई छात्रों के लिए भी ऑन-डिमांड उपलब्ध कराया गया। एमपी बोर्ड ने सप्लीमेंट्री परीक्षा की व्यवस्था समाप्त कर दी है। अब छात्रों को साल में दो बार परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। इससे विद्यार्थियों को पढ़ाई जारी रखने और आगे की पढ़ाई के अवसर मिलेंगे।

इस योजना से हजारों विद्यार्थियों को शिक्षा का दूसरा मौका मिल रहा है। यदि आप भी इस वर्ष असफल हुए हैं तो 31 अक्टूबर 2025 तक आवेदन जरूर करें और अपने भविष्य की नई शुरुआत करें।

Tags:    

Similar News