CBSE Board Exam 2026: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की फाइनल डेटशीट जारी, डाउनलोड शेड्यूल; पढ़ें पूरी जानकारी
CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की फाइनल डेटशीट जारी की। परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी। जानें एनईपी-2020 की नई व्यवस्था और छात्रों को मिलने वाले फायदे।
CBSE Board Exam 2026: 10वीं-12वीं की फाइनल डेटशीट जारी.
CBSE Board Exam 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार, 30 अक्टूबर को 2026 की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की फाइनल तारीखें जारी कर दी हैं। बोर्ड ने पहली बार परीक्षा शुरू होने से 110 दिन पहले डेटशीट जारी की है, जो छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है।
परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी और सभी पेपर सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगे। यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) की सिफारिशों के अनुरूप है, जिसमें कक्षा 10वीं के लिए दो बोर्ड परीक्षाओं का प्रावधान शामिल है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने सभी संबद्ध स्कूलों को पत्र भेजकर बताया कि 24 सितंबर 2025 को 146 दिन पहले एक संभावित डेटशीट जारी की गई थी। स्कूलों द्वारा समय पर एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स) जमा करने के बाद अब अंतिम डेटशीट तैयार की गई है। पूरी जानकारी cbse.gov.in पर उपलब्ध है।
छात्रों को मिलने वाले प्रमुख फायदे
- 110 दिन पहले डेटशीट: शांतिपूर्वक रिवीजन प्लान बनाने का मौका।
- पर्याप्त गैप: एक ही छात्र के दो मुख्य विषयों के बीच उचित अंतर।
- 12वीं की परीक्षाएं पहले खत्म: जेईई, नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं से पहले समाप्त।
- कोई ओवरलैप नहीं: किसी छात्र की दो परीक्षाएं एक ही दिन नहीं आएंगी।
एनईपी-2020 के तहत नई व्यवस्था
2026 से कक्षा 10वीं के छात्र दो बार बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे। पहली परीक्षा फरवरी में आयोजित होगी, जबकि दूसरी परीक्षा को बाद में कराया जायेगा। इससे छात्र बेस्ट स्कोर चुन सकेंगे और परीक्षा का दबाव कम होगा। सीबीएसई ने इसे छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और शैक्षणिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने का कदम बताया है।
जेईई (मेन) के साथ समन्वय
सीबीएसई ने एनटीए से समन्वय किया है ताकि बोर्ड और जेईई की परीक्षाएं एक साथ न हों। जेईई आवेदन में कक्षा 11वीं का पंजीकरण नंबर अनिवार्य होगा। सभी स्कूलों से अनुरोध किया गया है कि छात्रों को यह नंबर तुरंत उपलब्ध कराएं।
बोर्ड ने केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और एनटीए को भी यह सूचना प्रसारित करने का निर्देश दिया है।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा तिथि पत्र 2026 (पीडीएफ) कैसे डाउनलोड करें (How to Download CBSE Board Exam Date Sheet 2026 PDF)
- आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- “Latest Announcements” सेक्शन में जाएं।
- “CBSE Class 10 and 12 Date Sheet 2026” लिंक पर क्लिक करें।
- PDF खुलेगा – उसे डाउनलोड कर प्रिंट ले लें।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026: मुख्य बिंदु (CBSE Board Exam 2026: Key Points)
- परीक्षा केवल Offline Mode (Pen & Paper) में होगी।
- सभी प्रश्नपत्र सुबह 10:30 बजे शुरू होंगे।
- प्रत्येक पेपर की अवधि 3 घंटे की होगी।
- छात्रों को 10:15 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य है।
- प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि अलग से स्कूलों को भेजी जाएगी।
सीबीएसई बोर्ड नवीनतम अपडेट 2026 (CBSE Board Latest Updates 2026)
- Official Website: https://cbse.gov.in
- CBSE Results Portal: https://results.cbse.nic.in
- CBSE Academic Resources: https://cbseacademic.nic.in
डेटशीट डाउनलोड करें