आयुष नीट 2025-26: बीएएमएस सीटें 2,089 खाली, तीसरे राउंड की काउंसलिंग से पहले जानें पूरी जानकारी
आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राकेश पाण्डेय ने संभावना व्यक्त करते हुए बताया कि नीट आयुष काउंसलिंग 2025-26 के सीएलसी राउंड तक आयुर्वेद यूजी की सारी सीटें भर जाएगी।
NEET PG Counselling 2025
हरिभूमि न्यूज भोपाल। आयुष नीट यूजी 2025-26 स्टेट व आॅल इंडिया कोटा की दो राउंड काउंसलिंग के पश्चात 32 निजी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों की दो हजार 58 और सात शासकीय आयुर्वेद कॉलेजों में स्नातक यूजी की 31 सीटों समेत दो हजार 89 बीएएमएस यूजी सीटें खाली हैं। काउंसलिंग के दो राउंड तक 32 निजी आयुर्वेद कॉलेजों में अभी तक 859 यूजी सीटें भर गई हैं। वहीं सात शासकीय आयुर्वेद कॉलेज भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन व बुरहानपुर में संचालित हैं।
तीसरे राउंड की काउंसलिंग में 15 प्रतिशत आॅल इंडिया कोटा में सीट आवंटन के पश्चात छात्र 29 व 30 अक्टूबर तक प्रवेश लेंगे तथा स्टेट कोटा के तहत सीट आवंटन तीन नवंबर 2025 को होगा तथा संस्थान में प्रवेश चार से छह नवंबर तक होंगे। ज्ञात रहे कि निजी आयुर्वेद कॉलेजों में यूजी की दो हजार 917 व शासकीय आयुर्वेद कॉलेजों की 475 समेत तीन हजार 400 से ज्यादा बीएएमएस सीटें संचालित हैं।
छह नवंबर तक होंगे प्रवेश
आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राकेश पाण्डेय ने संभावना व्यक्त करते हुए बताया कि नीट आयुष काउंसलिंग 2025-26 के सीएलसी राउंड तक आयुर्वेद यूजी की सारी सीटें भर जाएगी।
एमबीबीएस के बाद बीएएमएस में प्रवेश छात्रों की दूसरी सबसे बड़ी च्वाइस बन गई है। जिसकी तीसरे राउंड की काउंसलिंग जारी है जिसमें आॅल इंडिया कोटा के अंतर्गत तीसरे राउंड के तहत प्रवेश 29 से 30 अक्टूबर तक तथा स्टेट कोटा के अंतर्गत 4 से 6 नवंबर तक प्रवेश होंगे।