AIBE 20 Registration Last Date: अखिल भारतीय बार परीक्षा का फॉर्म भरने की लास्ट डेट नजदीक, तुरंत करें आवेदन
BCI द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 सितंबर से शुरू हुआ था, जबकि शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर तय की गई है।
AIBE 20 Admit card 2025
AIBE 20 Registration Last Date: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE 20) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्दी करें, क्योंकि पंजीकरण की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर 2025 है। आवेदन AIBE की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर ऑनलाइन किए जा सकते हैं।
BCI द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 सितंबर से शुरू हुआ था, जबकि शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर तय की गई है। आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए उम्मीदवारों को 31 अक्टूबर 2025 तक का समय मिलेगा।
AIBE 20 Exam Date और Admit Card
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE 20) 30 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 नवंबर 2025 से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
AIBE 20 Application Fee (आवेदन शुल्क)
AIBE परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार निर्धारित किया गया है-
- सामान्य / ओबीसी वर्ग: ₹3,500
- एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी वर्ग: ₹2,500
नोट: आवेदन शुल्क एक बार जमा होने के बाद वापस नहीं किया जाएगा।
AIBE 20 Eligibility (पात्रता मानदंड)
AIBE 20 परीक्षा के लिए वही उम्मीदवार पात्र होंगे-
जिन्होने तीन साल या पांच साल की एलएलबी (LLB) की पढ़ाई पूरी कर ली है,
या फिर आखिरी सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं, बशर्ते उनके पिछले सेमेस्टर में कोई बैकलॉग न हो।
इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों ने डिग्री पूरी कर ली है लेकिन किसी राज्य बार काउंसिल में नामांकन नहीं कराया है, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
AIBE 20 Registration 2025: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें —
- सबसे पहले allindiabarexamination.com वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए AIBE 20 Registration Link पर क्लिक करें।
- अपनी बुनियादी जानकारी भरकर पंजीकरण (Registration) करें।
- अब Login ID और Password की मदद से लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी विवरण भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- अंत में फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें।