MCX पर चांदी की जबरदस्त उथल-पुथल: दिन के ऊपरी स्तर से 10% लुढ़ककर भी बढ़त के साथ बंद, आगे क्या होगा?
MCX Silver rate:एमसीएक्स पर चांदी 1,70,415 के रिकॉर्ड स्तर से लुढ़ककर 1,57,300 पर बंद हुई। ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी स्पॉट सिल्वर 6 फीसदी गिरकर $50.96 प्रति औंस पर पहुंची। निवेशक अब कीमती धातुओं में प्रॉफिट बुकिंग कर रहे।
चांदी में मुनाफावसूली के कारण 10 फीसदी दाम नीचे आ गए। आगे क्या रुख रहेगा।
MCX Silver Today: एमसीएक्स (MCX) पर शुक्रवार को चांदी के भावों में दिनभर जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद चांदी अचानक लुढ़क गई लेकिन आखिर में मामूली बढ़त के साथ सेशन खत्म करने में सफल रही।
दिन की शुरुआत में चांदी वायदा ने एमसीएक्स पर 170415 प्रति किलो का अब तक का सर्वोच्च स्तर छू लिया था। हालांकि, सेशन के अंत में यह गिरकर 153700 के इंट्राडे लो तक पहुंच गई। बाद में थोड़ी रिकवरी दिखाते हुए चांदी 1,57,300 पर बंद हुई, जो पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले 0.44 फीसदी की बढ़त है।
वैश्विक स्तर पर भी चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली। न्यूयॉर्क में अमेरिकी स्पॉट सिल्वर की कीमत लगभग 6 फीसदी टूटकर $50.96 प्रति औंस पर आ गई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका की क्रेडिट क्वालिटी और चीन के साथ व्यापार तनाव को लेकर चिंताएं कम होने से निवेशकों ने सेफ-हेवन एसेट्स यानी सोना-चांदी में मुनाफा वसूली शुरू कर दी।
साथ ही, लंदन मार्केट में चल रही ऐतिहासिक सिल्वर की कमी में राहत के संकेत मिलने से भी निवेशकों ने चांदी में प्रॉफिट बुकिंग की। एमकेएस पैंप एसए में मेटल्स स्ट्रैटेजी हेड निकी शील्स ने ब्लूमबर्ग से कहा, 'लंदन मार्केट में चांदी की कमी अब कुछ हद तक कम हो रही है। जैसे-जैसे क्षेत्रीय असंतुलन घटेगा, प्रॉफिट-टेकिंग और प्रेशर बढ़ सकता है।'
चांदी के साथ-साथ सोने के दामों में भी गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी स्पॉट गोल्ड 3 फीसदी गिरकर $4,186.4 प्रति औंस पर आ गया। एमसीएक्स पर सोने के वायदा दाम 1.32 लाख के ऊपरी स्तर से फिसलकर 1,25,957 प्रति 10 ग्राम तक गिर गए। हालांकि सत्र के अंत में इसमें 0.25% की मामूली बढ़त रही। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कीमती धातुओं में यह तेज गिरावट एक टेक्निकल करेक्शन है, और आने वाले दिनों में निवेशक ग्लोबल संकेतों पर नजर रखेंगे।
(प्रियंका कुमारी)