Silver Hits New Record high: 1.84 लाख रुपए प्रति किलो के नए उच्च स्तर पर पहुंची चांदी, सोने में भी तेजी
रुपए की historic गिरावट और वैशिक बुलियन रुझानों की वजह से चांदी की कीमतें 1,84,727 रुपए प्रति किलो के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचीं। सोना भी 1,30,766 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछला। जानें क्यों बढ़ीं कीमतें और आगे क्या संकेत।
नई दिल्ली। रुपए और शेयर बाजार में गिरावट के बीच चांदी की कीमतें बुधवार को 1,84,727 रुपए प्रति किग्रा के सर्वकालिक उच्च स्तर पर जा पहुंचीं हैं। इसी के साथ सोने की कीमतों में भी उछाल देखने को मिली है। 24 कैरेट सोना 1,30,766 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। यह बढ़त सिर्फ घरेलू मांग की वजह से नहीं, बल्कि रुपए में तेज कमजोरी और वैशिक स्तर पर बुलियन की बढ़ती कीमतों की वजह से भी देखने को मिली। भारतीय रुपया पहली बार गिरकर 90.13 के स्तर के नीचे आ गया है। जो निवेशकों के लिए चिंता की वजह बना और इसका सीधा असर सोने-चांदी की कीमतों पर पड़ा। रुपए की गिरावट का सीधा अर्थ है कि विदेश से आयात होने वाले कीमती धातु और अधिक महंगी हो जाती हैं, जिससे घरेलू बाजार में कीमतें तेजी से बढ़ जाती हैं।
फेड के रेट कट की उम्मीद में बढ़ी खरीदारी
MCX पर फरवरी 2026 के सोने के फ्यूचर्स में 1,007 रुपए यानी 0.78% की मजबूत बढ़त दर्ज की गई, जबकि चांदी मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट में 3,126 रुपए की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी इसी तरह का रुझान देखने को मिला, जहां उम्मीदें मजबूत हो रही हैं कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व जल्द ही ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। फेड की संभावित ढील से डॉलर कमजोर होता है और निवेशक सुरक्षित विकल्प के रूप में सोना-चांदी खरीदने लगते हैं, जिससे कीमतों में उछाल आता है।
Comex पर भी सोना और चांदी दोनों में तेजी
Comex पर भी सोना और चांदी दोनों के भाव में तेजी दर्ज की गई, जहां दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 4,215.9 डॉलर प्रति औंस और फरवरी 2026 कॉन्ट्रैक्ट 4,260 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। विश्लेषकों का मानना है कि हालिया अमेरिकी आर्थिक डेटा में कमजोरी दिखने से करीब 90% संभावना है कि फेड अगले सप्ताह ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। इसी उम्मीद ने बुलियन को और मजबूत किया। साथ ही, यह अटकलें भी बाजार में चर्चा में हैं कि जेरोम पॉवेल की जगह केविन हैसेट को फेड चेयर बनाया जा सकता है, जिससे नीतियों में नरमी की उम्मीद और बढ़ गई है।
अब निवेशकों को फेड के रुख का इंतजार
Comex पर चांदी ने भी इतिहास रच दिया है और दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 58.90 डॉलर प्रति औंस तथा मार्च कॉन्ट्रैक्ट 59.65 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। बाजार अब अमेरिकी ADP रोजगार रिपोर्ट और विलंबित PCE इंफ्लेशन डेटा का इंतजार कर रहा है, जो फेडरल रिजर्व की अगली नीति दिशा पर और संकेत देंगे। कुल मिलाकर, रुपए की कमजोरी, फेड की संभावित रेट कट और वैशिक अनिश्चितताओं ने सोने-चांदी दोनों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।
(एपी सिंह की रिपोर्ट)