Stock Market: शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरा, सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का; जानें क्यों गिरावट आ रही

stock market today: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को सेंसेक्स 332 और निफ्टी 119 अंक टूटा। चौथे दिन बाजार में गिरावट जारी है। रिकॉर्ड लो पर पहुंचा रुपया।

Updated On 2025-12-03 14:46:00 IST

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट जारी रही। 

Stock market today: भारत के शेयर बाजार में बुधवार को लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली। विदेशी निवेशकों की बिकवाली, कमजोर हो रहा रुपया और बैंकिंग शेयरों पर दबाव-इन सबने बाजार की धार को और सुस्त कर दिया। सुबह 10:20 बजे के करीब सेंसेक्स 332 अंक टूटकर 84806 पर आ गया जबकि निफ्टी भी 119 अंक गिरकर 25912 पर फिसल गया।

निफ्टी-50 के कई बड़े शेयरों में भारी दबाव दिखा। मैक्स हेल्थकेयर, श्रीराम फाइनेंस और कोल इंडिया 3% तक टूटे। वहीं तकनीकी शेयरों में थोड़ी मजबूती दिखी, जिससे विप्रो और टीसीएस करीब 2% ऊपर गए। मार्केट ब्रेड्थ भी कमजोर रही। 1145 शेयर चढ़े जबकि 2113 शेयर लाल निशान में रहे।

क्यों टूट रहा है बाजार?

1) रुपया नई रिकॉर्ड लो पर

भारतीय रुपया मंगलवार के मुकाबले आज और लुढ़क गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 89.96 पर खुला और तुरंत 90.13 तक टूट गया। लगातार इक्विटी आउटफ्लो और भारत–अमेरिका ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता ने करेंसी पर दबाव बढ़ाया है।

2) एफआईआई की लगातार बिकवाली

विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 3,642 करोड़ रुपये की बिकवाली की। पिछले चार सत्रों से जारी लगातार FII सेलिंग बाजार की गिरावट की सबसे बड़ी वजह बन गई है।

3) बैंकिंग शेयरों में दबाव

सार्वजनिक क्षेत्र और प्राइवेट-दोनों ही तरह के बैंकिंग स्टॉक्स में कमजोरी नजर आ रही। सरकार की ओर से यह साफ किए जाने के बाद कि सरकारी बैंकों में एफडीआई लिमिट 20% से बढ़ाकर 49% करने की कोई योजना नहीं है। सार्वजनिक बैंक शेयरों पर दबाव और बढ़ गया।निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स सुबह 2% तक लुढ़का।

प्राइवेट बैंक भी कमजोर रहे- बंधन बैंक और कोटक बैंक लगभग 1% तक टूटे। इंडेक्स री-जिग के कारण बैंक निफ्टी भी 0.4% गिर गया।

मार्केट एक्सपर्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि निफ्टी में रिकॉर्ड हाई से 300 अंकों की गिरावट मुख्य रूप से तकनीकी कारणों से है। बैंक निफ्टी के री-जिग और रुपये की कमजोरी ने गिरावट को तेज किया है। उन्होंने कहा कि एचडीएफसी और आईसीआईसीआईबैंक के वेटेज में कटौती सिर्फ तकनीकी एडजस्टमेंट है, जिसका बैंकों की बुनियादी स्थिति से कोई लेना-देना नहीं है।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News