Yamaha EC 06: कंपनी ने 160Km की रेंज के साथ नया इलेक्ट्रिक किया पेश, कीमतों का जल्द करेगी खुलासा

यामाहा मोटर इंडिया EC-06 इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। इसे अर्बन और इंटरसिटी मोबिलिटी के लिए डिजाइन किया गया है।

Updated On 2025-11-12 20:08:00 IST

यामाहा ने नया इलेक्ट्रिक किया पेश

Yamaha EC 06 Electric Scooter For India 160 Km Range: यामाहा मोटर इंडिया EC-06 इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। इसे अर्बन और इंटरसिटी मोबिलिटी के लिए डिजाइन किया गया है। EC-06, एरोक्स-ई के साथ भारत के लिए यामाहा की पहली EV लाइनअप का हिस्सा है, जो ब्रांड की सस्टेनेबल मोबिलिटी यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है। देश के युवा टेक-सेवी राइडर्स को टारगेट करते हुए यामाहा EC-06 के परफॉर्मेंस DNA को क्लीन, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और प्रैक्टिकल फंक्शनैलिटी के साथ मिलाता है, जो इसे आधुनिक शहरी जीवन शैली के लिए एक स्मार्ट और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कम्यूटर बनाता है।

यामाहा EC-06 बैटरी ऑप्शन

  • इसकी स्टेबल स्टांस और शार्प, क्लीन बॉडी लाइनें इसे एक आधुनिक एस्थेटिक अपील देती हैं, जिसका मकसद इंडिविजुअलिटी और फंक्शन दोनों चाहने वाले राइडर्स को अट्रैक्ट करना है।
  • कंपनी का कहना है कि EC-06 को भारत में ग्लोबल आउटलुक के साथ डेवलप किया गया है, जो कॉम्पैक्ट रूप में सादगी, व्यावहारिकता और प्रीमियम स्टाइलिंग को जोड़ता है।
  • EC-06 में 4.5 kW की इलेक्ट्रिक मोटर है जो 6.7 kW की पीक पावर देती है, जिसे 4 kWh की हाई-कैपेसिटी फिक्स्ड बैटरी के साथ जोड़ा गया है, जो टॉर्क और सीमलेस एक्सेलेरेशन देता है।

यामाहा EC-06 की रेंज

  • कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर फुल चार्ज पर 160Km की सर्टिफाइड रेंज देता है, जो अपनी क्लास में सबसे ज्यादा रियल-वर्ल्ड रेंज में से एक है।
  • यह तीन राइडिंग मोड ईको, स्टैंडर्ड और पावर को सपोर्ट करता है, जिससे राइडर्स अपनी जरूरतों के हिसाब से परफॉर्मेंस को एडजस्ट कर सकते हैं।
  • इसका रिवर्स मोड तंग शहरी जगहों पर सुविधा देता है। स्टैंडर्ड होम प्लग-इन चार्जर से चार्जिंग आसान है, फुल चार्ज होने में लगभग 9 घंटे लगते हैं।
  • यामाहा ने सुविधा और सुरक्षा दोनों को बढ़ाने के लिए कई फीचर्स से लैस किया है। इसमें कनेक्टेड ईकोसिस्टम के साथ सीमलेस इंटीग्रेशन मिलता है।

यामाहा EC-06 की खास बातें

इसमें आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिया है। फुल LED लाइटिंग सेटअप (हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर्स) मिलेंगे। जरूरी राइड डेटा के लिए कलर्ड LCD डिस्प्ले दिया है। SIM-बेस्ड टेलीमैटिक्स यूनिट जो एक खास ऐप के जरिए रियल-टाइम कनेक्टिविटी और रिमोट एक्सेस मिलेगा। रोजाना के इस्तेमाल के लिए सीट के नीचे 24.5 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी भी मिलेगी। ये स्कूटर उन राइडर्स को पसंद आएगा जो इनोवेशन, स्टाइल और सस्टेनेबिलिटी को अहमियत देते हैं, और जो एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं जो सिर्फ आने-जाने का साधन नहीं हो।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News