Stunts On Bike: मोटरसाइकिल पर स्टंट दिखाना लड़की को पड़ा भारी, ₹20000 का चालान; फिर भी ऐसे वीडियो बना रही

कई बार सोशल मीडिया पर गाड़ी से स्टंट करने के वायरल वीडियो देखने को मिल जाते हैं। खास बात ये है कि लोग ऐसे वीडियो बनाकर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर भी करते हैं।

Updated On 2025-09-01 11:51:00 IST

Woman Biker Still Performs Dangerous Stunts: कई बार सोशल मीडिया पर गाड़ी से स्टंट करने के वायरल वीडियो देखने को मिल जाते हैं। खास बात ये है कि लोग ऐसे वीडियो बनाकर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर भी करते हैं। कुल मिलाकर उन्हें ट्रैफिक नियमों की कोई परवाह नहीं होती। वैसे तो सड़क पर स्टंट करना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि बेहद खतरनाक भी है। व्हीली, स्टॉपी या बर्नआउट जैसे स्टंट्स सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान के लिए भी खतरा बन सकते हैं। कई बार ऐसे स्टंट्स हादसों, चोटों और यहां तक कि मौत का कारण बन जाते हैं।

महिला के स्टंट का वीडियो वायरल

यही वजह है कि ट्रैफिक पुलिस ऐसे मामलों में भारी-भरकम चालान काटती है। सवाल ये है कि क्या चालान सच में लोगों को रोक पाते हैं? हाल ही में सोशल मीडिया पर एक महिला बाइक राइडर का वीडियो वायरल हुआ है। उसे खतरनाक स्टंट करती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो में वह बाइक के हैंडल को बिना पकड़े ही राइड कर रही है। महिला बाइक राइडर का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आते ही कर्रवाई की। इसके बाद 20,000 रुपए का चालान का भुगतान करना पड़ा।

चालान से कोई फर्क नहीं पड़ रहा

सोशल मीडिया पर RIDER GIRL के नाम से वीडियो डालने वाली ये महिला चालान से सबक लेने की बजाय उसने एलान कर दिया कि चाहे चालान 20,000 रुपए हो या 40,000 रुपए का, वो स्टंट करती रहेगी। वीडियो में महिला कहती है कि उसके पास ‘हेटर्स’ के लिए एक सरप्राइज है। इसके बाद वह अपना चालान दिखाती है और कहती है कि ट्रेंड में वह पहले भी थी और आज भी है।

वीडियो से पूरा पेज भरा हुआ

बता दें कि 1 अगस्त, 2025 को अपलोड किए गए इस वीडियो के बाद से महिला लगातार नए स्टंट वीडियो पोस्ट कर रही है। वह एक कस्टमाइज्ड हीरो स्प्लेंडर चलाती है, जिस पर ब्लैक रैप और अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं। वीडियो में कई बार वह बाइक चलते-चलते खड़े होकर शाहरुख खान स्टाइल में हाथ फैलाती नजर आती है। अन्य क्लिप्स में वह बिना हैंडल पकड़े गानों पर झूमते हुए स्टंट करती दिखती है। इसी तरह के स्टंट के कई वीडियो से उसका सोशल मीडिया पेज भरा पड़ा है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News