Maruti Brezza Facelift: भारतीय बाजार में जल्द दस्तक देगी ये पॉपुलर SUV, डिटेल का हो गया खुलासा
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिडेट जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी ब्रेजा SUV का नया फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है।
By : ऑटोमोबाइल डेस्क
Updated On 2025-12-10 19:23:00 IST
भारतीय बाजार में जल्द दस्तक देगी ये पॉपुलर SUV
What to expect from Maruti Brezza facelift: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिडेट जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी ब्रेजा SUV का नया फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। दरअसल, कंपनी ने चुपके से इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। हालांकि, इसकी लॉन्च टाइमलाइन का अभी खुलासा नहीं हुआ है। 2022 में लॉन्च के बाद से इसकी गजब की डिमांड है। ऐसे में अब लॉन्च के 3 साल बाद इस SUV को बड़ा अपडेट देने की तैयार हो रही है। चलिए इसमें क्या चेंजेस हो सकते हैं, इसके बारे में जानते हैं।
मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट का डिजाइन
- फेसलिफ्ट मॉडल की स्टाइलिंग में छोटे बदलाव, इंटीरियर में छोटे सुधार और शायद कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में इसे कॉम्पिटिटिव बनाए रखने के लिए ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलने की संभावना है।
- ब्रेजा फेसलिफ्ट में स्टाइलिंग में हल्के बदलाव होने की उम्मीद है। स्पाई शॉट्स में नए चार-स्पोक ब्लैक्ड आउट एलॉय व्हील्स दिखते हैं जिनका डिजाइन स्वर्ल-स्टाइल वाला है।
- हेडलैंप्स का लुक पतला हो सकता है। पिछले हिस्से में LED लाइट बार मिल सकती है। बंपर्स का आकार भी थोड़ा बदला जा सकता है। कॉम्पैक्ट साइज में कोई बदलाव नहीं मिलेगा।
मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट का इंटीरियर
- अपडेट मॉडल में नए लेआउट के बजाय छोटे सुधारों पर फोकस होने की उम्मीद है। मौजूदा 9-इंच और 7-इंच टचस्क्रीन जारी रहने की संभावना है।
- चेंजेस में नए अपहोल्स्ट्री पैटर्न, बदले हुए केबिन ट्रिम्स और शायद कुछ एक्स्ट्रा सुविधा फीचर्स शामिल हो सकते हैं। हायर वैरिएंट में एक्स्ट्रा सेफ्टी मिलेगी।
मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट का पावरट्रेन
- मैकेनिकल इसमें वही पेट्रोल इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन होने की उम्मीद है। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103hp और 137Nm प्रोड्यूस करता है।
- इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ-साथ CNG ऑप्शन से जुड़ा है। पावरट्रेन सेटअप की पूरी डिटेल्स अगले साल लॉन्च के करीब मिलेंगी।
मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट का मुकाबला
- भारतीय बाजार में ब्रेजा का मुकाबला हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV 3XO, किआ सिरोस, स्कोडा काइलक, निसान मैग्नाइट, मारुति फ्रोंक्स, रेनो काइगर और टोयोटा टैसर से होता है।
- ब्रेजा के नए कॉम्पिटिटर अपग्रेडेड इक्विपमेंट दे रहे हैं। ऐसे में एक छोटा सा अपडेट ब्रेजा को सेगमेंट में कॉम्पिटिटिव बने रहने में मदद करेगा। जल्दी इसकी लॉन्च डेट का अनाउंसमेंट किया जाएगा।
(मंजू कुमारी)