Service Tips: स्कूटर का इंजन ऑयल कब बदलें? जानें सर्विस से जुड़ी अहम जानकारियां

स्कूटर के इंजन से कुछ ज्यादा ही आवाज आए, तो यह इंजन ऑयल बदलने का सिग्नल हो सकता है। समय पर सही सर्विस और नया इंजन ऑयल इंजन को नई जान दे सकता है।

Updated On 2025-08-27 20:15:00 IST

Service Tips: भारत में हर महीने लाखों की संख्या में दोपहिया वाहन बिकते हैं, जिनमें स्कूटर सेगमेंट का खासा योगदान होता है। आमतौर पर लोग स्कूटर का रोज़ाना उपयोग करते हैं, लेकिन इसकी देखभाल में लापरवाही होने पर नुकसान भी हो सकता है। अगर आप भी स्कूटर चलाते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि इंजन ऑयल कब बदलना चाहिए। इस आर्टिकल में स्कूटर के रखरखाव से जुड़ी जरूरी बातें बताई जा रही हैं।

1) इंजन से आवाज आने पर करें जांच

अगर स्कूटर चलाते समय इंजन से सामान्य से ज्यादा आवाज आने लगे, तो यह इंजन ऑयल बदलने का संकेत हो सकता है। नया इंजन ऑयल डालने पर इंजन की आवाज कम हो जाती है, लेकिन जब ऑयल खराब हो जाता है तो इंजन से आवाज बढ़ जाती है।

2) ओवरहीटिंग होने पर भी जांचें

अगर आपका स्कूटर चलते हुए जल्दी ओवरहीट होने लगे, तो इसका मतलब हो सकता है कि इंजन ऑयल खराब हो चुका है या इंजन में ऑयल का स्तर कम हो गया है। ऐसी स्थिति में इंजन को नुकसान पहुंचने का खतरा होता है, इसलिए तुरंत इंजन ऑयल की जांच कर बदलाव करें।

3) निर्माता की मैनुअल बुक पढ़ें

हर स्कूटर के साथ निर्माता द्वारा मैनुअल बुक या ई-मैनुअल दिया जाता है, जिसमें इंजन ऑयल के प्रकार और बदलने की अवधि का उल्लेख होता है। अगर आपको यह जानकारी नहीं है, तो आप अपने स्कूटर के सर्विस सेंटर पर जाकर भी इंजन ऑयल बदलने की सही सलाह ले सकते हैं। कई कंपनियां हर 3000 किलोमीटर पर इंजन ऑयल बदलने की सलाह देती हैं।

4) समय का रखें ध्यान

अगर आप स्कूटर का कम उपयोग करते हैं, तब भी इंजन ऑयल को निश्चित समय पर बदलना जरूरी होता है। निर्माता आमतौर पर यह बताते हैं कि कितने किलोमीटर के बाद ऑयल बदलना चाहिए। साथ ही, अगर स्कूटर कम चलता है तो छह महीने में एक बार इंजन ऑयल बदलना उचित रहता है।

इसीलिए, चाहे आप अपने स्कूटर का ज्यादा चलाएं या कम, इंजन की सही देखभाल के लिए समय-समय पर इंजन ऑयल की जांच और जरूरत अनुसार बदलाव करना बहुत जरूरी है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News