Volkswagen Virtus: अक्टूबर में इस कार ने अपनी सबसे बड़ी सेल्स दर्ज की, 40% मार्केट शेयर पर किया कब्जा
वोक्सवैगन की लग्जरी सेडान वर्टूस भारत में अक्टूबर 2025 में अब तक की सबसे बड़ी मासिक बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने पिछले महीने इसकी 2,453 यूनिट बिकीं।
By : ऑटोमोबाइल डेस्क
Updated On 2025-11-07 19:45:00 IST
अक्टूबर में इस कार ने अपनी सबसे बड़ी सेल्स दर्ज की
Volkswagen Virtus Achieves Record Sales in October 2025: वोक्सवैगन की लग्जरी सेडान वर्टूस भारत में अक्टूबर 2025 में अब तक की सबसे बड़ी मासिक बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने पिछले महीने इसकी 2,453 यूनिट बिकीं। यह मिड-साइज सेडान अब अपने सेगमेंट में 40% से ज्यादा मार्केट शेयर रखती है, जो भारतीय खरीदारों के बीच इसकी बढ़ती पॉपुलैरिटी को फिर से साबित करता है। 40 महीने पहले लॉन्च हुई वर्टूस ने धीरे-धीरे एक प्रीमियम, फीचर-रिच सेडान के तौर पर अपनी पहचान बनाई है, जो इसके बेहतरीन होने का इशारा भी करता है।
भारतीय ग्राहकों के लिए अलग डिजाइन दिया
- फॉक्सवैगन के लोकलाइजेशन और आफ्टर-सेल्स सपोर्ट पर लगातार फोकस को भी दिखाती है, इन दोनों चीजो ने ब्रांड को भारत के कॉम्पिटिटिव मिड-साइज सेडान सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद की है।
- अक्टूबर में रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस के साथ, वर्टूस फॉक्सवैगन की इंडिया 2.0 स्ट्रेटेजी में एक अहम पिलर के तौर पर खड़ी है। MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर तैयार वर्टूस को विशेष रूप से भारतीय खरीदारों के लिए डिजाइन किया गया था।
फॉक्सवैगन वर्टूस का इंजन
- इस सेडान में 1.0-लीटर TSI और 1.5L TSI EVO इंजन का ऑप्शन मिलेगा। 1.0L TSI इंजन 999cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन और 1.5L TSI EVO इंजन 1498cc का 4 सिलेंडर इंजन होगा।
- ये सेडान 6 वैरिएंट कम्फर्टलाइन 1.0 एमटी, हाईलाइन 1.0 एमटी, हाईलाइन 1.0 एटी, टॉपलाइन 1.0 एमटी, टॉपलाइन 1.0 एटी और जीटी 1.5 डीसीटी में उपलब्ध है।
- इसे 6 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन्स जैसे रिफ्लेक्स सिल्वर, वाइल्ड चेरी रेड, कैंडी व्हाइट, करकुमा येलो, राइजिंग ब्लू मैटेलिक और कार्बन स्टील गेरी में खरीद पाएंगे।
फॉक्सवैगन वर्टूस के फीचर्स
- इस कार में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। ये वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है।
- इसमें वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, फॉक्सवैगन कनेक्ट 2.0, ऑटोमेटिक AC, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट वेंटिलेटेड लेदर सीट्स, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दी है।
- इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, 6 एयरबैग्स, ESC, LED DRLs के साथ LED हेडलैंप, स्प्लिट LED टेल-लैंप, पीछे की सीट पर 3 हेडरेस्ट और रिवर्सिंग कैमरा दिया है।
- इसमें इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ शार्प लुक वाले एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, चमकदार क्रोम लाइनिंग के साथ स्लीक फ्रंट ग्रिल मिलता है।
- वर्टूस की लंबाई 4,561 mm, चौड़ाई 1,752 mm और व्हीलबेस 2,651 mm है। यह दो अलग-अलग ट्रिम्स - डायनामिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन में उपलब्ध है।
(मंजू कुमारी)