New SUV: पहली बार स्पॉट हुई वॉक्सवैगन Taigun फेसलिफ्ट, 2026 की शुरुआत में होगी लॉन्च

वॉक्सवैगन टायगन फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में मिडसाइज SUV सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा को और तेज करेगी। इसकी नई तकनीक, अपडेटेड डिज़ाइन और संभावित ADAS जैसी एडवांस फीचर्स इसे आकर्षक बनाएंगे।

Updated On 2025-07-31 16:44:00 IST

New SUV: वॉक्सवैगन (Volkswagen) ने अपनी लोकप्रिय मिडसाइज SUV Taigun के फेसलिफ्ट वर्जन की टेस्टिंग शुरू कर दी है। हाल ही में इस SUV के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में पहली बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह संकेत देता है कि कंपनी इसे 2026 की शुरुआत में बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही हाल ही में Skoda Kushaq फेसलिफ्ट को भी टेस्टिंग करते हुए देखा गया, जिससे साफ है कि दोनों SUVs को मिड-लाइफ अपडेट मिलने वाले हैं।

डिजाइन में होंगे छोटे लेकिन अहम बदलाव

जासूसी तस्वीरों में Taigun फेसलिफ्ट को सामने और पीछे की ओर हल्के कैमुफ्लाज में देखा गया, जो दर्शाता है कि डिज़ाइन अपडेट मुख्य रूप से इन्हीं हिस्सों तक सीमित रहेंगे। अपेक्षित बदलावों में नए फ्रंट और रियर बंपर, रीडिज़ाइन्ड हेडलैंप और टेललैंप यूनिट्स, बॉडी स्ट्रक्चर या शीट मेटल में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना भी शामिल हैं।

इंटीरियर होगा और भी फीचर-Loaded

भले ही इंटीरियर की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं, लेकिन माना जा रहा है कि केबिन में कई नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं:

  • नई ट्रिम्स और अपहोल्स्ट्री ऑप्शन
  • अधिक फीचर्स वाली अपग्रेडेड सुविधाएं
  • सबसे अहम ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) का शामिल होना
  • 360-डिग्री कैमरा की संभावना भी जताई जा रही है

    पावरट्रेन में होगा एक बड़ा अपडेट

Taigun फेसलिफ्ट के इंजन विकल्पों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा। SUV पहले की तरह दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध रहेगी:

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (115hp, 178Nm)

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (150hp, 250Nm)

दोनों इंजनों के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा, जबकि 1.5L इंजन के साथ 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स भी जारी रहेगा। खास बात यह है कि 1.0L इंजन के साथ आने वाला 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को बदलकर 8-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट से 6–8 महीने बाद अपग्रेड किया जाएगा। Volkswagen इस नए गियरबॉक्स को भारत में ही स्थानीय रूप से बनाने की योजना पर काम कर रहा है।

Taigun फेसलिफ्ट को मिलेंगे नए प्रतिद्वंद्वी

Taigun को भारतीय बाजार में पहली बार सितंबर 2021 में लॉन्च किया गया था। 2026 में फेसलिफ्ट वर्जन के साथ यह SUV अपने पांचवें साल में प्रवेश करेगी। ऐसे में इसका अपडेट होना बेहद जरूरी है, क्योंकि बाजार में अगले साल नई Renault Duster और Nissan की नई मिडसाइज SUV जैसी चुनौतियां आने वाली हैं।

Volkswagen Taigun फेसलिफ्ट आने वाले वर्षों में मिडसाइज SUV सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा को और तेज करेगी। नई तकनीक, अपडेटेड डिज़ाइन और संभावित ADAS जैसी एडवांस फीचर्स इसे सेगमेंट में ताजा और शानदार ऑप्शन बना सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News