VLF Mobster 135: सिर्फ 48 घंटे में ही इस स्कूटर को खरीदने 1000 ग्राहक टूट पड़े, डिजाइन से मिल रही कामयाबी

VLF मोबस्टर 135 स्कूटर को सिर्फ 48 घंटे के अंदर ही 1,000 बुकिंग मिल गई हैं। मोबस्टर 135 एक प्रीमियम परफॉर्मेंस स्कूटर है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए है।

Updated On 2025-09-28 08:29:00 IST

इस स्कूटर को 48 घंटे में 1000 बुकिंग मिलीं

VLF Mobster 135 bags 1,000 bookings in 48 hours: VLF मोबस्टर 135 स्कूटर को सिर्फ 48 घंटे के अंदर ही 1,000 बुकिंग मिल गई हैं। मोबस्टर 135 एक प्रीमियम परफॉर्मेंस स्कूटर है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए है। इसकी शुरुआती कीमत पहले 2,500 ग्राहकों के लिए ही है। ऑफर खत्म होने के बाद इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपए हो जाएगी। इस हिसाब से अभी भी 1,500 यूनिट पर ग्राहकों को फायदा मिलेगा। यह अपने अनोखे डिजाइन से सबका ध्यान खींच रहा है।

CKD किट के तौर पर आ रहा

मोबस्टर 135 भारत में कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) किट के तौर पर आ रहा है। वहीं, इसे महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित कंपनी के प्लांट में लोकली तौर पर असेंबल किया जा रहा है। ये 125cc सेगमेंट में शामिल दूसरे स्कूटर्स से पूरी तरह अलग है। ये स्कूटर इतालवी डिजाइनर एलेसेंड्रो टार्टारिनी द्वारा डिजाइन की गई कार की स्टाइलिंग एक ADV और स्ट्रीटफाइटर का कॉम्बिनेशन है। चलिए इसके फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

  • ये स्कूटर स्ट्रीटफाइटर बाइक्स से इंस्पायर्ड है और भारतीय बाजार में युवाओं को टारगेट करता है।
  • इसमें दो कलर ऑप्शन रेड और ग्रे दिए गए हैं, जो युवाओं को काफी पसंद आ सकते हैं।
  • इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है, जिसमें कई जानकारियां मिलेंगी।
  • अपनी कैटेगरी में ये स्विचेबल डुअल-चौनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल वाला पहला स्कूटर भी है।
  • इसमें इल्युमिनेटेड स्विचगियर, कीलेस इग्निशन एंड ऑटो स्टार्ट/स्टॉप, ऑल-LED लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए हैं।
  • स्कूटर में कई शार्प पैनल, ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑल-LED लाइटिंग जैसे कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं।

VLF मोबस्टर की इंजन डिटेल

  • इसमें 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 12bhp की पावर और 11.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर्स सस्पेंशन मिलते हैं।
  • सेगमेंट में इसका मुकाबला हीरो जूम 160, TVS एनटॉर्क 150, अप्रिलिया SR 175, यामाहा एरोक्स 155 से होगा।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News