Hero Vida Sales: पहली बार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 10000 यूनिट की सेल्स पार की, शुरुआती कीमत सिर्फ ₹45000
हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2025 में एक महीने में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल्स दर्ज की है। पिछले महीने कंपनी का मार्केट शेयर 10% रहा।
Vida sales cross 10,000 unit mark first time: हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2025 में एक महीने में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल्स दर्ज की है। सरकारी वेबसाइट "वाहन" पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने 10,489 विडा स्कूटर बेचे हैं, जो 2022 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री में एंट्री करने के बाद पहली बार 10,000 यूनिट मासिक बिक्री के आंकड़े को पार कर गया है। विडा की जुलाई 2025 की बिक्री, जो साल-दर-साल 107% की वृद्धि (जुलाई 2024 5,067 यूनिट) है। कंपनी के मार्च 2025 के पिछले मासिक सर्वश्रेष्ठ 8,040 यूनिट को आसानी से पार कर लिया है।
पिछले महीने 10% मार्केट शेयर रहा
हीरो मोटोकॉर्प को पिछले महीने बेचे गए 1.02 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों से पहली बार 10% मासिक बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिली है। इसके अलावा, कैलेंडर ईयर 2025 हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस के लिए एक रिकॉर्ड ईयर साबित हो रहा है। इस साल जनवरी में बेची गई 1,626 इकाइयों से लेकर जुलाई में 10,489 इकाइयों तक, जो 7 महीनों में 545% की वृद्धि को दिखाता है। हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में जबरदस्त वृद्धि देखी जा रही है। पिछले महीने विडा की बिक्री में तेजी लाने वाली बात नई अफॉर्डेब विडा VX2 का लॉन्च है।
1 लाख यूनिट की सेल्स पर नजर
मार्च 2025 से विडा ब्रांड के प्रदर्शन का मतलब है कि इस साल अब तक की संचयी 7 महीनों की रिटेल सेल्स 43,885 इकाइयों के साथ 2024 में बेची गई 43,710 इकाइयों को पार कर चुकी है, जब हीरो मोटोकॉर्प की बाजार हिस्सेदारी 4% थी। जनवरी-जुलाई 2025 की अवधि के लिए, कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 6% है। मासिक बिक्री की वर्तमान मजबूत गति और 2025 के समाप्त होने में अभी 5 महीने बाकी हैं। इसे देखते हुए, यह संभावना है कि हीरो मोटोकॉर्प पहली बार 1 लाख यूनिट की सालाना बिक्री के मील के पत्थर को भी पार कर सकती है।
शुरुआती कीमत सिर्फ ₹44,490
हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड विडा ने 2 जुलाई में अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था। कंपनी ने इसका नाम विडा VX2 रखा। कंपनी के दावे के मुताबिक, ये फुल चार्ज पर 142 किलोमीटर तक दौड़ेगा। खास बात ये है कि इसे बैटरी रेंटल प्रोग्राम 'बैटरी एज ए सर्विस' (BAAS) के साथ पेश किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 99,490 रुपए है। वहीं, BAAS प्रोग्राम (बैटरी की कीमत शामिल नहीं) के साथ इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 59,490 रुपए है। हालांकि, कंपनी ने 7 दिन के अंदर ही इसकी कीमत में 15,000 रुपए की कटौती कर दी है। जिसके बाद इसकी कीमत 44,490 रुपए हो गई।
(मंजू कुमारी)