New 7 Seater SUV: भारत में लॉन्च होंगी हुंडई और निसान समेत 3 कंपनियों की 7-सीटर एसयूवी, पढ़ें डिटेल

महिंद्रा XUV700 ने भारत में 7-सीटर SUV मार्केट का स्तर ऊंचा कर दिया है। अब Renault, Nissan और Hyundai के नए मॉडल्स इस प्रतिस्पर्धा को और तेज़ कर देंगे।

Updated On 2025-10-27 19:16:00 IST

भारत में 2026 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।

New 7 Seater SUV: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में SUV सेगमेंट लगातार विस्तार कर रहा है, खासतौर पर 7-सीटर वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। Mahindra XUV700 फिलहाल इस श्रेणी की सबसे लोकप्रिय SUV में से एक है, लेकिन अब कई कंपनियां इस मुकाबले में उतरने की तैयारी में हैं। आने वाले वर्षों में Renault, Nissan और Hyundai अपनी नई 7-सीटर एसयूवीज़ लॉन्च करेंगी, जो साइज, फीचर्स और टेक्नोलॉजी के मामले में बेहद प्रतिस्पर्धी होंगी।

Renault Boreal – मिड-2026 तक संभावित लॉन्च

Renault ने अपनी नई 7-सीटर SUV Boreal को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश कर दिया है और इसे भारत में 2026 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसे Mahindra XUV700 के सीधा प्रतिद्वंद्वी के रूप में पेश करेगी। इसकी संभावित ऑन-रोड कीमत (मुंबई) ₹17 लाख से ₹26 लाख के बीच रह सकती है।

मुख्य फीचर्स और इंजन:

Boreal में ड्यूल 10-इंच डिस्प्ले (इन्फोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), एंबियंट लाइटिंग, ड्राइवर सीट मसाज फंक्शन, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम और लेवल 2 ADAS जैसी प्रीमियम सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय वेरिएंट में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (158bhp, 270Nm टॉर्क) और DCT गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि भारतीय बाजार के लिए इसमें कुछ बदलाव संभव हैं।

Nissan की नई 7-सीटर SUV – 2026 के अंत तक लॉन्च की उम्मीद

Nissan भी 7-सीटर SUV सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। कंपनी अपने नए Tekton प्लेटफॉर्म पर आधारित SUV पेश करेगी, जिसकी संभावित कीमत ₹17 लाख से ₹26 लाख (ऑन-रोड, मुंबई) के बीच हो सकती है।

फीचर्स और इंजन डिटेल्स:

इस नई SUV में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ADAS, 360-डिग्री कैमरा, पावर्ड और वेंटिलेटेड सीट्स जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलने की संभावना है। इंजन के तौर पर इसमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, साथ ही हाइब्रिड वेरिएंट का विकल्प भी देखने को मिल सकता है। लॉन्च 2026 के अंत तक होने की उम्मीद है।

Hyundai की नई 7-सीटर SUV – 2027 में संभावित एंट्री

Hyundai के पास पहले से ही Alcazar मौजूद है, लेकिन अब कंपनी XUV700 को टक्कर देने के लिए एक नई, ज्यादा प्रीमियम SUV लाने की तैयारी में है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 2027 तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

संभावित फीचर्स और इंजन:

नई Hyundai 7-Seater का डिजाइन Creta से मिलता-जुलता हो सकता है। इसमें 12.9-इंच का बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेवल 2 ADAS, कैप्टन व बेंच सीट ऑप्शन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और लग्जरी इंटीरियर जैसी खूबियां मिलने की उम्मीद है। इंजन के रूप में इसमें 1.5-लीटर हाइब्रिड इंजन दिया जा सकता है।

7-सीटर SUV सेगमेंट में होगा कड़ा मुकाबला

Mahindra XUV700 ने भारत में 7-सीटर SUV मार्केट का स्तर ऊंचा कर दिया है। अब Renault, Nissan और Hyundai के नए मॉडल्स इस प्रतिस्पर्धा को और तेज़ कर देंगे। आने वाले दो वर्षों में भारतीय उपभोक्ताओं को ऐसी SUVs देखने को मिलेंगी, जो पावर, लग्जरी फीचर्स और उन्नत टेक्नोलॉजी से भरपूर होंगी — जिससे भारत का SUV बाजार पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक बन जाएगा।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News