TVS Bike: टीवीएस ने लॉन्च की पहली एडवेंचर टूरिंग बाइक– अपाचे RTX 300, जानें डिटेल
टीवीएस अपाचे RTX 300 भारतीय एडवेंचर बाइक सेगमेंट में गेमचेंजर हो सकती है। इसमें दमदार और आधुनिक लुक मिलता है।
एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल TVS Apache RTX 300 लॉन्च
TVS Bike: टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में अपनी पहली एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल TVS Apache RTX 300 लॉन्च कर दी है। यह बाइक कंपनी के लिए एक बिल्कुल नया कदम है, क्योंकि इसे एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसका सीधा मुकाबला KTM 250 Adventure और Royal Enfield Scram 440 जैसी एडवेंचर बाइक्स से होगा।
डिजाइन और लुक्स
अपाचे RTX 300 एक दमदार और आधुनिक लुक वाली बाइक है। इसमें एक चौड़ा एलईडी हेडलैंप, ऊंची विंडस्क्रीन और नीचे की ओर बीक-शेप्ड पैनल दिया गया है, जो इसे रग्ड और एडवेंचर टूरर जैसा लुक देता है। बड़ा फ्यूल टैंक, मस्कुलर साइड पैनल और स्प्लिट-टाइप सीट इसे और प्रभावशाली बनाते हैं। पीछे की ओर लगेज रैक भी दिया गया है, जो लंबे सफर के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। कुल मिलाकर, इसका डिजाइन इसे सड़क पर एक मजबूत उपस्थिति देता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
- अपाचे RTX 300 बाइक में कंपनी का नया 299cc लिक्विड-कूल्ड RTX D4 इंजन दिया गया है, जो 35 बीएचपी की पावर और 28.5 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन न केवल स्मूद परफॉर्मेंस देता है, बल्कि लंबी दूरी की राइडिंग के दौरान पर्याप्त पावर भी प्रदान करता है। सस्पेंशन सेटअप में आगे USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट दी गई है, जो खराब रास्तों पर भी बेहतर कंट्रोल सुनिश्चित करती है।
- बाइक में स्टील ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह ज्यादा स्थिर और मजबूत बनती है। व्हील सेटअप में आगे 19 इंच का फ्रंट व्हील और पीछे 17 इंच का रियर व्हील दिया गया है, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक्स मौजूद हैं।
कीमत और फीचर्स
- TVS Apache RTX 300 में कंपनी ने एक कलर TFT डिस्प्ले, राइड मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, और स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसी आधुनिक सुविधाएं दे सकती है। इन फीचर्स के चलते यह बाइक टेक-सेवी राइडर्स को भी आकर्षित करेगी।
- टीवीएस अपाचे RTX 300 की कीमत कंपनी कितनी आक्रामक रखती है, इस पर ही इसकी सफलता निर्भर करेगी। अगर इसे प्रतिस्पर्धी कीमत पर लॉन्च किया गया है, तो यह भारतीय एडवेंचर बाइक सेगमेंट में एक बड़ा बदलाव ला सकती है।
(मंजू कुमारी)