TVS Ronin: नए GST के बाद इस मोटरसाइकिल को खरीदना भी हुआ सस्ता, ग्राहकों की हजारों रुपए की बचत होगी
टीवीएस मोटर्स ने अपनी रॉनिन मोटरसाइकि की नई कीमतों की लिस्ट जारी कर दी है। ये कीमतें नए जीएसटी के हिसाब से तय की गई हैं।
By : ऑटोमोबाइल डेस्क
Updated On 2025-09-19 19:59:00 IST
नए GST के बाद इस मोटरसाइकिल को खरीदना भी हुआ सस्ता
TVS Ronin Revised Price List Post GST: टीवीएस मोटर्स ने अपनी रॉनिन मोटरसाइकि की नई कीमतों की लिस्ट जारी कर दी है। ये कीमतें नए जीएसटी के हिसाब से तय की गई हैं। 22 सितंबर से देश के अंदर नया GST स्लैब लागू होने वाला है। ऐसे में इस मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए 18% जीएसटी ही देना होगा। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में वैरिएंट के हिसाब से 14,330 रुपए तक की कटौती की है। बता दें कि इस मोटरसाइकिल को बेस, मिड और टॉप वैरिएंट में खरीद सकते हैं। चलिए इसकी लेटेस्ट प्राइस लिस्ट को देखते हैं।
TVS रॉनिन की नई कीमतें
- बेस वैरिएंट के लाइटिंग ब्लैक की पुरानी कीमत 1,35,990 रुपए थी, जो अब 1,24,790 रुपए हो गई है। यानी 11,200 की कटौती हुई है।
- बेस वैरिएंट के मैगमा रेड की पुरानी कीमत 1,38,520 रुपए थी, जो अब 1,27,090 रुपए हो गई है। यानी 11,430 की कटौती हुई है।
- मिड वैरिएंट के ग्लेशियर सिल्वर की पुरानी कीमत 1,60,510 रुपए थी, जो अब 1,47,290 रुपए हो गई है। यानी 13,220 की कटौती हुई है।
- मिड वैरिएंट के चारकोल एम्बर की पुरानी कीमत 1,62,010 रुपए थी, जो अब 1,48,590 रुपए हो गई है। यानी 13,420 की कटौती हुई है।
- टॉप वैरिएंट के निम्बस ग्रे की पुरानी कीमत 1,73,720 रुपए थी, जो अब 1,59,390 रुपए हो गई है। यानी 14,330 की कटौती हुई है।
- टॉप वैरिएंट के मिडनाइट ब्लू की पुरानी कीमत 1,73,720 रुपए थी, जो अब 1,59,390 रुपए हो गई है। यानी 14,330 की कटौती हुई है।
TVS रॉनिन का इंजन
- इसमें 225cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-वाल्व, 4-स्ट्रोक इंजन दिया है। जो 20.1 bhp का पावर और 19.93 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
- इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा है। फोर-वाल्व होने से इंजन में रिफाइनमेंट काफी शानदार है। ये साइलेंट स्टार्ट के साथ आता है।
- ये इंटीग्रेटेड स्टार्टेड जनेरेटर (ISG) टेक्नोलॉजी के साथ आता है। स्लिप और असिस्ट क्लच के चलते ये बेहद स्मूथ तरीके से काम करता है।
(मंजू कुमारी)