GST Rate Cut: टीवीएस मोटर देगी जीएसटी कटौती का पूरा फायदा, ग्राहकों को होगी हजारों की बचत

टीवीएस मोटर की नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। लेकिन जीएसटी कटौती का इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Updated On 2025-09-09 21:05:00 IST

जीएसटी कटौती से टीवीएस के पेट्रोल और डीजल वाहनों को खरीदना पहले से कहीं आसान हो जाएगा। 

GST Rate Cut: भारत के दोपहिया वाहन बाजार की दिग्गज कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor Company) ने ग्राहकों को राहत देने वाला बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह हाल ही में हुई जीएसटी दरों में कटौती का पूरा फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाएगी।

जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने हाल ही में गाड़ियों पर लगने वाले टैक्स को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। इस कदम के बाद दोपहिया वाहनों की कीमतों में बड़ी कमी आएगी। कंपनी का कहना है कि 22 सितंबर 2025 से यह लाभ सभी ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगा।

ग्राहकों को कितनी होगी बचत?

जीएसटी दरों में कमी का असर सीधे गाड़ियों की कीमतों पर पड़ेगा। अब ग्राहक हर मॉडल पर हजारों रुपये तक बचत कर पाएंगे। यह राहत खासतौर पर मध्यम वर्ग (Middle Class) के लिए फायदेमंद होगी। उदाहरण के तौर पर:

बेस प्राइस (₹) पुराना जीएसटी (28%) नया जीएसटी (18%) कुल बचत (₹)

1,00,000 28,000 18,000 10,000

1,50,000 42,000 27,000 15,000

2,00,000 56,000 36,000 20,000

स्पष्ट है कि अब गाड़ी खरीदना पहले से ज्यादा किफायती हो जाएगा।

टीवीएस का विजन – विकसित भारत 2047

टीवीएस मोटर के डायरेक्टर और सीईओ के.एन. राधाकृष्णन ने इस फैसले को एक “बोल्ड और ट्रांसफॉर्मेटिव मूव” करार दिया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय मिडिल क्लास की क्रय शक्ति बढ़ाएगा, समाज में खपत को प्रोत्साहित करेगा और पीएम नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” के विजन को मजबूती देगा।

इलेक्ट्रिक वाहनों पर क्यों नहीं असर?

जहां आईसीई (ICE) यानी पेट्रोल-डीजल गाड़ियों पर जीएसटी दर घटाई गई है, वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) पर पहले से ही केवल 5% की रियायती दर लागू है। इसलिए ईवी ग्राहकों के लिए कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। सरकार का मकसद ईवी को बढ़ावा देना और ग्रीन मोबिलिटी को प्रोत्साहित करना है।

कंपनी चलाएगी बड़ा कैंपेन

टीवीएस मोटर ने कहा है कि वह इस बदलाव के बारे में ग्राहकों को जागरूक करने के लिए बड़े स्तर पर विज्ञापन, सोशल मीडिया और डीलर नेटवर्क के जरिए कैंपेन चलाएगी। इसमें बताया जाएगा कि किस गाड़ी पर कितनी बचत होगी।

टीवीएस का वैश्विक विस्तार

टीवीएस मोटर न सिर्फ भारत बल्कि 80 से अधिक देशों में कारोबार कर रही है। भारत और इंडोनेशिया में इसकी चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। यह दुनिया की अकेली दोपहिया कंपनी है जिसे डेमिंग प्राइज (Deming Prize) मिला है। कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी क्वालिटी और कस्टमर सैटिस्फैक्शन के कई अवॉर्ड जीते हैं।

जीएसटी कटौती से टीवीएस के पेट्रोल और डीजल वाहनों को खरीदना पहले से कहीं आसान हो जाएगा। ग्राहकों की जेब में हजारों रुपये की सीधी बचत होगी। यह फैसला न केवल मिडिल क्लास को राहत देगा बल्कि कंपनी की बिक्री और मार्केट पकड़ को भी और मजबूत करेगा।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News