TVS Apache RTX 300: 15 अक्टूबर को भारत में अपनी धाक जमाने आ रही ये मोटरसाइकिल, डिटेल आई सामने

टीवीएस मोटर्स अपनी पहली एडवेंचर मोटरसाइकिल 15 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पहली बार पेश किया था।

Updated On 2025-10-08 12:34:00 IST

15 अक्टूबर को TVS की नई मोटरसाइकिल लॉन्च होगी 

TVS Apache RTX 300 Launch 15th October: टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) अपनी पहली एडवेंचर मोटरसाइकिल 15 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पहली बार पेश किया था। यह भारत में मोस्ट अवेटेड मोटरसाइकिल लॉन्च में से एक है। साथ ही, ये एडवेंचर-टूरर कटेगरी में ब्रांड का पहला प्रोडक्ट भी होगा। एडवेंचर बाइक सेगमेंट में TVS और हीरो मोटोकॉर्प, रॉयल एनफील्ड, कावासाकी और येज्दी जैसी कंपनियों को टक्कर देने का प्लान बना चुकी है।

TVS ने मार्च 2025 में RTX 300 का डिजाइन पेटेंट कराया था। इसके टेस्ट म्यूल को कई मौकों पर देखा भी गया है। पेटेंट तस्वीरें और टेस्ट म्यूल अपाचे RTX 300 के समग्र डिजाइन की पुष्टि करते हैं।

  • अपाचे RTX 300 एक ऑल-आउट ऑफ-रोडर होने के बजाय एक सेमी-फेयर्ड एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल है।
  • इसमें हाई-स्पीड ट्रेल्स और अन्य इलाकों के लिए ऑफ-रोड कैपेसिटी मिलेगी, लेकिन हार्डकोर ऑफ-रोडिंग नहीं होगी।
  • इसमें 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर एलॉय व्हील हैं, जो मोटे डुअल-स्पोर्ट टायर्स के साथ मिलेंगे।
  • इसमें खूबसूरत गोल्ड शेड में फिनिश किए गए USD टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन हैं।
  • इसके दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक सेटअप देखा जा सकता है और डुअल चैनल ABS भी देखने को मिलेगी।
  • इस एडवेंचर मोटरसाइकिल में कंपनी ढेर सारे इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स भी शामिल कर सकती है।

अपाचे RTX 300 का डिजाइन

इसमें एक शानदार फ्रंट फेसिया देखने को मिलेगा। एक लंबी विंडस्क्रीन इसे देखने में ज्यादा दमदार लुक देती है। इंटीग्रेटेड फ्रंट बीक इसकी ADV खूबियों को दर्शाता है। इस मोटरसाइकिल में मजबूत नकल गार्ड, मजबूत दिखने वाली बैश प्लेट, लगेज माउंटिंग पॉइंट के रूप में इस्तेमाल होने वाले साइड गार्ड और रियर लगेज रैक इसके जरूरी एलिमेंट हैं।

  • अपाचे RTX 300 में 2025 अपाचे RTR 310 जैसा ही पूरी तरह से डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा।
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, SmartXonnect ऐप सपोर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और अन्य फीचर्स मिलेंगे।

अपाचे RTX 300 का इंजन

TVS ने 2025 MotoSoul इवेंट में अपने RT-XD4 इंजन प्लेटफॉर्म का प्रदर्शन किया था और RTX 300 भी इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। नई TVS अपाचे RTX 300 में ब्रांड का नया RT-XD4 इंजन होगा। यह TVS का अपना इंजन है जिसकी कैपेसिटी लगभग 300cc है और यह एक DOHC 4वी/सिलेंडर सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है जिसका मैक्सिमम पावर 9,000 आरपीएम पर 35 बीएचपी और 7,000 आरपीएम पर 28.5 एनएम है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News