Toyota SUV: अर्बन क्रूजर हाइराइडर के अपकमिंग एडिशन की दिखी झलक, जानें क्या है खास?
अर्बन क्रूजर हाइराइडर के नए टीजर से पता चलता है कि इसका अलगा एडिशन ऑल-ब्लैक थीम में आएगा। जिसका लुक कुछ हद तक हाइलक्स ब्लैक एडिशन जैसा हो सकता है।
टोयोटा जल्द ही अर्बन क्रूजर हाइराइडर का नया एयरो एडिशन भारतीय बाजार में उतार सकती है।
Toyota SUV: भारतीय बाजार में टोयोटा कई सेगमेंट में अपनी गाड़ियां पेश करती है। इन्हीं में से एक है मिड-साइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर, जिसे अब कंपनी एक नए एयरो एडिशन (Urban Cruiser Hyryder Aero Edition) के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले इसका टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। आइए जानते हैं इसमें क्या खास है।
लॉन्च होगा नया एडिशन
टोयोटा जल्द ही अर्बन क्रूजर हाइराइडर का नया एयरो एडिशन भारतीय बाजार में उतार सकती है। टीजर सामने आने के बाद इसके लॉन्च की चर्चा तेज हो गई है।
टीजर में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर जारी टीजर से पता चलता है कि यह एडिशन ऑल-ब्लैक थीम में आएगा। इसका लुक कुछ हद तक हाइलक्स ब्लैक एडिशन जैसा हो सकता है। एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक इसी थीम का इस्तेमाल देखने को मिल सकता है।
इंजन में कोई बदलाव नहीं
इस खास एडिशन में इंजन के विकल्प पहले जैसे ही रहेंगे। इसमें ग्राहकों को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन और CNG वर्जन का विकल्प मिलेगा। साथ ही, इसके साथ 5-स्पीड और 6-स्पीड ट्रांसमिशन के विकल्प भी पहले की तरह उपलब्ध रहेंगे।
कब होगी लॉन्च?
कंपनी ने फिलहाल सिर्फ टीजर पेश किया है, लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया। हालांकि ऑटो एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि नवंबर 2025 तक इसे भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।
किनसे होगा मुकाबला?
मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में आने वाली टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर एयरो एडिशन का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Honda Elevate, Tata Harrier और Volkswagen Taigun जैसी लोकप्रिय एसयूवी से होगा। ऑल-ब्लैक लुक के साथ आने वाला यह नया एडिशन युवाओं और प्रीमियम स्टाइल पसंद करने वालों को खासा आकर्षित कर सकता है।
(मंजू कुमारी)