Toyota Updates: अर्बन क्रूज़र टैजर को मिले दो बड़े अपडेट, जानें कंपनी ने ग्राहकों दी कौनसी सौगात?

टोयोटा अर्बन क्रूज़र टैजर अपनी भरोसेमंद परफॉर्मेंस, सेफ्टी और नए स्टाइल एलिमेंट्स के साथ कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में ग्राहकों के लिए शानदार विकल्प बनी हुई है।

Updated On 2025-08-14 19:48:00 IST

Toyota Updates: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अर्बन क्रूज़र टैज़र में दो अहम अपडेट किए हैं। अब इसके सभी वैरिएंट में छह एयरबैग मानक रूप से मिलेंगे, और चुनिंदा ट्रिम्स में नया ब्लूइश ब्लैक एक्सटीरियर कलर जोड़ा गया है। मानक एयरबैग पैकेज में डुअल फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग शामिल हैं, जो E से लेकर V तक हर वैरिएंट को कवर करते हैं। नया ब्लूइश ब्लैक शेड इस कॉम्पैक्ट SUV को अधिक प्रीमियम और स्पोर्टी लुक देता है।

इंजन और परफॉर्मेंस

टैज़र में पहले की तरह 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के विकल्प उपलब्ध हैं। यह 22.79 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है और मैनुअल, एएमटी या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

कीमत और वारंटी

इसकी शुरुआती कीमत ₹7.77 लाख (एक्स-शोरूम) है। टोयोटा इसमें 3 साल/1,00,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी देती है, जिसे 5 साल/2,20,000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है। अपनी भरोसेमंद परफॉर्मेंस, बेहतर सुरक्षा और नए स्टाइल एलिमेंट्स के साथ टैज़र, कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बनी हुई है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News