Sedans Benefits: नए GST 2.0 ने इन 5 कारों को किया बहुत सस्ता; ग्राहकों को मिल रहा ₹1.20 लाख का फायदा
छोटी कारों को खरीदना अब सस्ता हो गया है। सरकार ने इन कारों पर 10% टैक्स कम कर दिया है। वहीं, सेडान सेगमेंट की कारों पर भी टैक्स कटौती की गई है।
By : ऑटोमोबाइल डेस्क
Updated On 2025-09-27 18:31:00 IST
नए GST 2.0 ने इन 5 कारों को किया बहुत सस्ता
Top 5 Sedans With Highest GST Benefits: छोटी कारों को खरीदना अब सस्ता हो गया है। सरकार ने इन कारों पर 10% टैक्स कम कर दिया है। वहीं, सेडान सेगमेंट की कारों पर भी टैक्स कटौती की गई है। ऐसे में देश की टॉप सेडान जैसे मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा, टोयोटा कैमरी, होंडा अमेज और टाटा टिगोर की कीमतें काफी कम हो गई हैं। ये सभी सब-4-मीटर सेगमेंट में आती है, जिन पर टैक्स घटकर 18% हो गया है। चलिए आपको इन सभी की नई कीमतों के बारे में बताते हैं।
होंडा अमेज की नई कीमतें
- थर्ड जनरेशन की अमेज की कीमत में 1.20 लाख रुपए तक की कटौती की गई है। इसके टॉप-स्पेक ZX CVT वैरिएंट सबसे सस्ता हो गया है।
- इस कॉम्पैक्ट सेडान के मैनुअल ट्रांसमिशन ट्रिम्स पर 85,000 रुपए तक का GST का फायदा मिल रहा है। इसकी नई कीमत 7.41 लाख हो गई है।
टोयोटा कैमरी की नई कीमतें
- भारतीय बाजार में मिलने वाली ये सबसे बेहतरीन सेडान है। नई GST के साथ इस हाइब्रिड सेडान की कीमत में 1.02 लाख रुपए की कटौती हुई है।
- इसमें एक स्ट्रॉन्ंग हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है। इसे दो वैरिएंट एलिगेंस और स्प्रिंट एडिशन में खरीद सकते हैं। इसकी नई कीमत 47.48 लाख रुपए है।
मारुति डिजायर की नई कीमतें
- ये भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है। इसके टॉप-स्पेक ZXi प्लस AMT वैरिएंट की कीमत में 88,000 रुपए तक की कटौती हुई है।
- इसके मैनुअल ट्रांसमिशन पर 85,000 रुपए तक कम हुए हैं। इसकी नई कीमतें घटकर अब 6.26 लाख से 9.31 लाख रुपए के बीच हो गई हैं।
टाटा टिगोर की नई कीमतें
- टिगोर को पेट्रोल और CNG दोनों ऑप्शन में खरीद सकते हैं। नए GST से इसकी कीमत में 81,000 रुपए तक की कटौती हुई है।
- XZ प्लस Lux CNG और XZA प्लस CNG वैरिएंट की कीमतों में सबसे बड़ी कटौती हुई है। इसकी कीमत अब 5.49 लाख से शुरू हैं।
हुंडई ऑरा की नई कीमतें
- इसके टॉप SX प्लस AMT वैरिएंट में 76,000 रुपए की कटौती की गई है। मैनुअल ट्रांसमिशन SX (O) पर सबसे ज्यादा 74,000 रुपए कम हुए हैं।
- S CNG और S कॉर्पोरेट ट्रिम पर 70,000 रुपए बच रहे हैं। अब ऑरा की नई एक्स-शोरूम कीमत 5.98 लाख रुपए से शुरू होती है।
(मंजू कुमारी)