Tesla EV: मुंबई में टेस्ला इलेक्ट्रिक कार की पहली डिलीवरी, महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री के घर पहुंची

अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने मुंबई के बीकेसी में 15 जुलाई को कंपनी का पहला शोरूम खोला था, इसी दिन मॉडल Y को भारत में लॉन्च किया गया। टेस्ला को अब तक मात्र 600 ऑर्डर मिले हैं।

Updated On 2025-09-05 19:39:00 IST

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित टेस्ला के नए शोरूम से मॉडल Y कार ली।

Tesla EV: एलन मस्क की ईवी कंपनी टेस्ला ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y की पहली डिलीवरी कर दी है। शुक्रवार (5 सितंबर) को महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित टेस्ला के नए शोरूम से यह कार ली। सरनाइक ने कहा कि उनका उद्देश्य युवाओं को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि वे यह कार अपने पोते को गिफ्ट करेंगे ताकि बच्चे सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट की अहमियत समझें।

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा

सरनाइक के मुताबिक, सही उदाहरण पेश करना और ईवी को प्रोत्साहन देना बेहद जरूरी है। महाराष्ट्र सरकार पहले ही अटल सेतु और समृद्धि एक्सप्रेसवे पर टोल छूट और करीब 5,000 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद जैसी कई पहल कर चुकी है।

भारत में टेस्ला की धीमी शुरुआत

जुलाई में बुकिंग शुरू होने के बाद अब तक टेस्ला को भारत से 600 ऑर्डर मिले हैं। यह संख्या कंपनी के ग्लोबल स्केल की तुलना में बेहद कम है, जहां इतनी गाड़ियां कुछ ही घंटों में डिलीवर हो जाती हैं। इस साल कंपनी भारत में 350–500 यूनिट्स इंपोर्ट करने की योजना बना रही है, जो शंघाई से लाई जाएंगी। शुरुआती डिलीवरी मुंबई, दिल्ली, पुणे और गुरुग्राम तक सीमित रहेगी। पहले टारगेट 2,500 कारों का था, लेकिन हाई इंपोर्ट ड्यूटी के कारण इसे घटाना पड़ा।

मॉडल Y लॉन्च और फीचर्स

15 जुलाई को मुंबई के बीकेसी में टेस्ला का पहला शोरूम खोला गया था, इसी दिन मॉडल Y भारत में लॉन्च हुई।

वैरिएंट्स: रियर-व्हील ड्राइव (RWD) – 60 लाख रुपये, लॉन्ग रेंज RWD – 68 लाख रुपये (ग्लोबल मार्केट में यह ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ भी मिलती है)

रेंज: फुल चार्ज पर लगभग 622 किमी

सेफ्टी: 8 एयरबैग, लेवल-2 ADAS

इंटीरियर अपडेट्स: एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, पावर-फोल्डिंग सेकंड-रो सीट्स, 8-इंच रियर टचस्क्रीन, क्वाइट केबिन के लिए एकॉस्टिक ग्लास, इनविजिबल स्पीकर्स।

एक्सटीरियर अपडेट्स: नए व्हील्स, ब्रेक्स, रिट्यून्ड सस्पेंशन, दुनिया की पहली इनडायरेक्ट रिफ्लेक्टिव टेललाइट इसमें शामिल की गई है।

कीमत सबसे बड़ी चुनौती

भारत में टेस्ला मॉडल Y की शुरुआती कीमत 60 लाख रुपये है, जबकि यहां बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों की औसत कीमत करीब 22 लाख रुपये है। यही वजह है कि इसकी डिमांड सीमित रह सकती है।

2025 की पहली छमाही में 45–70 लाख रुपये रेंज वाली केवल 2,800 प्रीमियम ईवी बिकीं। इस दौरान, BYD Sealion 7 SUV ने 1,200 से ज्यादा यूनिट्स बेचकर बढ़त बनाई, जिसकी शुरुआती कीमत 49 लाख रुपये है।

(मंजू कुमारी)

Similar News