MegaCharger Hub: टाटा ग्रुप ने ईवी मालिकों को दी चार्जिंग की बड़ी सौगात, यहां लगाया चार्जिंग हब

टाटा का यह प्रीमियम EV चार्जिंग हब मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थित टर्मिनल 2 के पास होटल 'द लीला' के परिसर में स्थित है।

Updated On 2025-09-10 17:53:00 IST

टाटा समूह की इस सुविधा का लाभ निजी कार मालिकों, टैक्सी, कैब और लॉजिस्टिक्स कंपनियों को भी मिलेगा।

MegaCharger Hub: टाटा ग्रुप ने वर्ल्ड ईवी डे (World EV Day) पर भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) क्रांति को नया मुकाम दिया है। टाटा पावर और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEML) ने मिलकर मुंबई में भारत के सबसे बड़े TATA.ev MegaCharger Hub का शुभारंभ किया। यह कदम इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा, क्योंकि अब चार्जिंग के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

मेगा चार्जर हब कहां है?

यह प्रीमियम और बड़े पैमाने का EV चार्जिंग हब मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, टर्मिनल 2 के पास, होटल 'द लीला' के परिसर में स्थित है। इसकी लोकेशन बेहद रणनीतिक है, क्योंकि यह शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्रों में से एक में स्थित है। इसका लाभ न सिर्फ निजी कार मालिकों को होगा, बल्कि टैक्सी, कैब और लॉजिस्टिक्स कंपनियों के लिए भी यह सुविधा बेहद उपयोगी साबित होगी। अंधेरी, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और दक्षिण मुंबई आने-जाने वाले लोग, होटल में ठहरने वाले मेहमान और हवाई यात्रियों के लिए यह चार्जिंग हब एक बड़ा वरदान होगा। अब इलेक्ट्रिक वाहन मालिक आसानी से अपनी गाड़ियों को चार्ज कर पाएंगे।

Charging Hub की खासियत

  • एक साथ 16 गाड़ियों की चार्जिंग: इस मेगाचार्जिंग हब में 8 फास्ट DC चार्जर हैं, जिनकी क्षमता 120 kW तक है। कुल 16 चार्जिंग बे हैं, जिससे एक साथ 16 EVs को चार्ज किया जा सकता है।
  • 24x7 खुला रहेगा: यह चार्जिंग हब दिन-रात यानी 24 घंटे खुलेगा, जिससे EV यूजर्स अपनी सुविधा अनुसार कभी भी गाड़ी चार्ज कर सकते हैं।
  • 100% ग्रीन एनर्जी: हब पूरी तरह से रिन्यूएबल ऊर्जा से संचालित है, जो भारत की सस्टेनेबल मोबिलिटी की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Tata Group के अधिकारी क्या बोले?

टाटा पावर के CEO और MD डॉ. प्रवीर सिन्हा ने कहा कि टाटा मोटर्स के साथ मिलकर बनाया गया यह फास्ट-चार्जिंग हब भारत के ग्रीन मोबिलिटी ट्रांजिशन को आगे बढ़ाने की हमारी सोच को दर्शाता है। यह भविष्य के EV इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक बेंचमार्क सेट करता है।, वहीं, टाटा मोटर्स के एमडी शैलेश चंद्रा ने कहा कि टाटा मोटर्स भारत की EV क्रांति में हमेशा अग्रणी रहा है। यह मेगाचार्जर हब हमारे मजबूत और भरोसेमंद चार्जिंग नेटवर्क बनाने के मिशन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

TATA.ev ग्राहकों को मिली बड़ी सौगात

TATA.ev ग्राहकों को चार्जिंग पर 25% तक का विशेष डिस्काउंट और चार्जर पर प्राथमिकता दी जाएगी। चार्जिंग सुविधा टाटा पावर EZ चार्ज ऐप के माध्यम से आसानी से उपलब्ध है और जल्द ही iRA.ev कनेक्टेड कार ऐप पर भी उपलब्ध होगी।

टाटा पावर ने भारत में पहले ही 5,500 से अधिक पब्लिक चार्जिंग पॉइंट्स और 1.4 लाख से ज्यादा होम चार्जर्स का व्यापक नेटवर्क तैयार कर लिया है। कंपनी का लक्ष्य है कि 2030 तक यह संख्या बढ़ाकर 7.5 लाख होम चार्जर्स और 10,000 पब्लिक चार्जिंग पॉइंट्स तक पहुंच जाए।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News