Tata Nexon Discount: दिवाली पर इस SUV को खरीदने पर मिलेंगे ₹2 लाख तक फायदे, ये कंपनी की नंबर-1 कार

टाटा मोटर्स अपनी नंबर-1 कार नेक्सन पर शानदार दिवाली डिस्काउंट दे रही है। इस महीने ये SUV खरीदने पर पूरे 2 लाख रुपए तक के फायदे मिलेंगे।

Updated On 2025-10-06 09:53:00 IST

दिवाली पर इस SUV पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा 

Tata Nexon Diwali Discount in October 2025: टाटा मोटर्स अपनी नंबर-1 कार नेक्सन पर शानदार दिवाली डिस्काउंट दे रही है। इस महीने ये SUV खरीदने पर पूरे 2 लाख रुपए तक के फायदे मिलेंगे। नेक्सन पर मिलने वाले इस बेनिफिट में नए GST 2.0 से इसकी कीमत में 1.55 लाख रुपए की टैक्स कटौती भी शामिल है। इसके साथ कंपनी 45 हजार रुपए तक के दूसरे बेनिफिट भी मिलेंगे। इसमें कैश डिस्काउंट, स्क्रैपेज ऑफर और कॉर्पोरेट डील्स शामिल हैं। सितंबर में नेक्सन को सबसे ज्यादा खरीदा गया। चलिए नेक्सन के सभी वैरिएंट की नई एक्स-शोरूम कीमतों पर नजर डालते हैं।












 



 







 


 


 




 


 


 


 


Tags:    

Similar News