Tata SUV: टाटा हैरियर और सफारी में जल्द मिलेगा नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जानें खास बातें
टाटा मोटर्स ने नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को Auto Expo 2025 में पहली बार शोकेस किया था। इसे कंपनी की नई Hyperion इंजन सीरीज़ के तहत बनाया गया है।
Tata Harrier और Safari को नए1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा
Tata SUV: टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय SUVs — Harrier और Safari — को अब एक नए और दमदार पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है। अब तक ये दोनों SUVs सिर्फ डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध थीं, लेकिन आने वाले समय में ग्राहकों को इनमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलेगा। इससे न केवल इन गाड़ियों का प्रदर्शन और स्मूथ ड्राइविंग अनुभव बेहतर होगा, बल्कि पेट्रोल इंजन की तलाश में रहने वाले ग्राहकों के लिए भी यह एक शानदार विकल्प साबित होगा।
Tata का नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
- टाटा मोटर्स ने इस इंजन को Auto Expo 2025 में पहली बार प्रदर्शित किया था। इसे कंपनी की नई Hyperion इंजन सीरीज़ के तहत विकसित किया गया है। यह एक चार-सिलिंडर, डायरेक्ट इंजेक्शन सेटअप वाला इंजन है, जिसे कंपनी पिछले पांच वर्षों से विकसित कर रही थी।
- यह इंजन 170 PS की पावर और 280 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प उपलब्ध होंगे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ड्यूल-क्लच यूनिट होगा या टॉर्क कन्वर्टर।
इस इंजन से मिलने वाले फायदे
- अब तक Harrier और Safari केवल डीजल इंजन में ही मिलती थीं, जिससे इनकी बिक्री कुछ हद तक सीमित रही। नए टर्बो पेट्रोल इंजन के आने से इन दोनों SUVs की सेल्स और डिमांड में तेजी आने की उम्मीद है।
- इसके साथ ही टाटा मोटर्स का लक्ष्य इन गाड़ियों को Mahindra Scorpio N और XUV700 जैसी प्रतिद्वंद्वी SUVs के मुकाबले और मजबूत बनाना है, जो पहले से पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं।
- पेट्रोल वेरिएंट के आने से इनकी कीमत भी अधिक प्रतिस्पर्धी हो सकती है। अनुमान है कि Harrier और Safari के पेट्रोल वर्जन की शुरुआती कीमत ₹12–13 लाख के बीच हो सकती है। फिलहाल Harrier की शुरुआती कीमत ₹14 लाख और Safari की ₹14.66 लाख है, जो हाल ही में GST सुधारों के बाद कम की गई हैं।
नए इंजन वाली पहली कार होगी Tata Sierra
टाटा मोटर्स की नई Sierra SUV इस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वाली पहली कार होगी। इसे कंपनी 24 नवंबर 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इसके बाद यही इंजन Harrier और Safari में भी दिया जाएगा। इस कदम से टाटा मोटर्स का SUV पोर्टफोलियो और ग्राहक आधार दोनों तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।
(मंजू कुमारी)