Suzuki Vision e-Sky: फुल चार्ज पर 270Km दौड़ेगी, वैगनआर से मिलता-जुलता डिजाइन; कंपनी ने शेयर किए फोटो

सुजुकी 29 अक्टूबर से शुरू होने वाले जापान मोबिलिटी शो में अपने कई नए प्रोडक्ट और कॉन्सेप्ट दिखाने वाली है। कंपनी ने नई गाड़ियों की डिटेल ऑनलाइन जारी कर दी गई है।

Updated On 2025-10-09 20:48:00 IST

वैगनआर से मिलती-जुलती इलेक्ट्रिक कार

Suzuki Vision e-Sky Electric Concept Unveiled: सुजुकी 29 अक्टूबर से शुरू होने वाले जापान मोबिलिटी शो में अपने कई नए प्रोडक्ट और कॉन्सेप्ट दिखाने वाली है। हालांकि, कंपनी ने नई गाड़ियों की डिटेल ऑनलाइन जारी कर दी गई है। कंपनी की इस लिस्ट में एक विजन ई-स्काई इलेक्ट्रिक केई कार भी शामिल है। इस इलेक्ट्रिक कार को वैगनआर का इलेक्ट्रिक वर्जन भी माना जा रहा है। ये 3,395mm लंबी, 1,475mm चौड़ी और 1,625mm ऊंची है। इसका डायमेंशन पेट्रोल वैगनआर से मिलता-जुलता। भारत में इसका मुकाबला, टाटा टियागो EV और MG कॉमेट EV से होगा।

सुज़ुकी विजन ई-स्काई इलेक्ट्रिक के एक्सटीरियर की डिटेल

  • विजन ई-स्काई कॉन्सेप्ट का डिजाइन जापान में बिकने वाली पेट्रोल वैगनआर से काफी मिलता-जुलता है।
  • इसका फ्रंट फेसिया पूरी तरह से नया है, जिसमें पिक्सेल-स्टाइल लाइटिंग एलिमेंट्स और सी-आकार के LED DRLs हैं।
  • इसमें एक बंद ग्रिल और एक सपाट बम्पर दिया है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में नए और ज्यादा आकर्षक कलर विकल्प मिलेंगे।
  • साइड में ज्यादा उभरे हुए व्हील आर्च, रिट्रैक्टेबल डोर हैंडल, नए पहिए और ब्लैक कलर के A और B पिलर दिए हैं।
  • पेट्रोल वैगनआर की तुलना में जिसकी छत काफी हद तक सपाट है। विजन ई-स्काई कॉन्सेप्ट केई कार की छत थोड़ी पतली है।
  • पीछे की तरफ इसमें C-आकार की टेललाइट्स, एक सपाट बम्पर, चौड़ी विंडस्क्रीन और स्पॉइलर-माउंटेड स्टॉप लैंप हैं।

सुज़ुकी विजन ई-स्काई इलेक्ट्रिक के इंटीरियर की डिटेल

  • सुजुकी विजन ई-स्काई कॉन्सेप्ट में डिजिटल स्क्रीन और सेंट्रल कंसोल के लिए मिरर थीम का इस्तेमाल किया गया है।
  • बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्रत्येक का आकार लगभग 12-इंच हो सकता है।
  • डैशबोर्ड और डोर पर एम्बिएंट लाइटिंग देखी जा सकती है। इसमें फ्लोटिंग कंसोल वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग पैड से लैस है।
  • इसमें फिजिकल बटन कम दिए हैं। केबिन में हल्के कलर्स के साथ मल्टी कलर थीम है जो शांति और सुकून देती है।
  • इसमें ट्रे-स्टाइल वाला डैशबोर्ड है जिसमें कई व्यावहारिक स्टोरेज हो सकते हैं। इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है।

सुज़ुकी विजन ई-स्काई इलेक्ट्रिक की रेंज

  • सुज़ुकी ने कहा है कि इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 270Km से ज्यादा होगी। यह विजन ई-स्काई भारत में लॉन्च नहीं हो सकती है।
  • मारुति यहां एक और सब-4-मीटर ई-कार पेश कर सकती है। यह eWX इलेक्ट्रिक हैचबैक हो सकती है जिसका पेटेंट हो चुका है।
  • इसका बॉक्सी, टॉलबॉय प्रोफाइल विजन ई-स्काई कॉन्सेप्ट और पेट्रोल-ऑपरेटेड वैगनआर के समान है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News