GST Benefits: फेस्टिव सीजन में Spinny ने ग्राहकों को दिया तोहफा, सेकंड-हैंड कारों की कीमतें घटाई
देश में 22 सितंबर 2025 से जीएसटी की नई दरें लागू होंगी। इस प्राइस कट से ग्राहक चुनिंदा यूज्ड कारों पर 2 लाख रुपए तक की सीधी छूट का लाभ उठा सकते हैं।
भारत के प्रमुख यूज़्ड कार प्लेटफॉर्म Spinny ने अपनी कारों की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा की है।
GST Benefits: अगर आप इस फेस्टिव सीजन में सेकंड-हैंड कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। भारत के प्रमुख यूज़्ड कार प्लेटफॉर्म Spinny ने अपनी कारों की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा की है। यह फैसला 22 सितंबर, 2025 से नई कारों पर लागू होने वाले नए GST नियमों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस प्राइस कट के तहत ग्राहक चुनिंदा कारों पर 2 लाख रुपये तक की सीधी छूट का लाभ उठा सकते हैं।
कीमतों में कटौती क्यों हुई?
GST काउंसिल ने ऑटो सेक्टर के लिए नया टैक्स स्ट्रक्चर लागू किया है। इसके तहत छोटी कारों और टू-व्हीलर्स पर अब 18% GST लगेगा। बड़ी और लग्ज़री कारों पर टैक्स बढ़कर 40% GST हो जाएगा। भले ही ये बदलाव सीधे तौर पर सेकंड-हैंड कारों पर लागू नहीं होते, लेकिन नई कारों की कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर यूज़्ड कार मार्केट पर जरूर पड़ता है। इस अनिश्चितता से ग्राहकों को बचाने और उन्हें भरोसेमंद कीमतें देने के लिए Spinny ने पहले से ही अपने दाम एडजस्ट कर दिए हैं।
खरीदारों के लिए फायदा
ग्राहक अब बिना इंतजार किए तुरंत कम कीमतों का लाभ उठा सकते हैं। फेस्टिव सीजन में उन्हें Spinny की इन्वेंटरी पर सीधा 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
विक्रेताओं के लिए फायदा
जो लोग अपनी कार बेचने का सोच रहे हैं, उनके लिए भी यह कदम फायदेमंद है। मजबूत मांग की वजह से उन्हें 20,000 रुपये तक की अतिरिक्त रीसेल वैल्यू मिलने की संभावना है।
Spinny का ग्राहक-फर्स्ट एप्रोच
यह कदम सिर्फ एक प्राइसिंग स्ट्रैटेजी नहीं है, बल्कि Spinny के मूल सिद्धांतों को दर्शाता है। कंपनी का मानना है कि ग्राहकों का भरोसा सबसे अहम है। अपने फुल-स्टैक मॉडल के जरिए Spinny कार खरीदने, क्वालिटी चेक और सेलिंग – हर स्टेप को खुद मैनेज करता है, जिससे ग्राहकों को मिलता है एक सहज, पारदर्शी और संतोषजनक अनुभव।
बाजार की नब्ज़ पकड़कर और समय से पहले कदम उठाकर Spinny ने एक बार फिर साबित किया है कि चाहे आप अपनी पहली कार खरीद रहे हों या पुरानी बेच रहे हों, यह प्लेटफॉर्म आपको हमेशा ट्रस्ट और ट्रांसपेरेंसी के साथ डील करने का भरोसा देता है।
(मंजू कुमारी)