Skoda Slavia Price Hiked: अगस्त में इस सेडान को खरीदना हुआ महंगा, शोरूम जाने से पहले यहां चेक करें नई लिस्ट
स्कोडा इंडिया ने इस महीने अपनी लग्जरी सेडान स्वालिया की कीमतों में बदलाव किया है। कंपनी ने इस कार की कीमतों में 20,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है।
Skoda Slavia Price Hiked In August 2025: स्कोडा इंडिया ने इस महीने यानी अगस्त 2025 में अपनी लग्जरी सेडान स्वालिया की कीमतों में बदलाव किया है। कंपनी ने इस कार की कीमतों में 20,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। ग्राहकों को मिनिमम 3,000 रुपए एक्स्ट्रा खर्च करने ही होंगे। बता दें कि कंपनी ने इसकी कीमत में 0.18% से 1.21% तक का इजाफा किया है। हालांकि, अच्छी खबर ये है कि इसके बेस वैरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम 10.49 लाख रुपए ही रखी है। ऐसे में अब आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब इसकी नई कीमतों पर एक नजर डाल लीजिए।
स्कोडा कुशाक SUV की कीमतें भी बढ़ाई
कंपनी ने इस महीने अपनी लग्जरी कुशाक SUV की कीमतों में बदलाव किया है। कंपनी ने इस कार की कीमतों में 20,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। ग्राहकों के लिए बुरी खबर ये है कि उन्हें इसके लिए मिनिमम 10,000 रुपए एक्स्ट्रा खर्च करने ही होंगे। कंपनी ने इसकी कीमत में 0.06% से 1.24% तक का इजाफा किया है। इसकी शुरुआती कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम 10.99 लाख रुपए ही रखी है।
(मंजू कुमारी)