Royal Enfield Sales: कंपनी ने जुलाई में बना दिया बिक्री का नया रिकॉर्ड, 88000 ग्राहकों को बेच डाली मोटरसाइकिलें

रॉयल एनफील्ड के लिए हर बार की तरफ जुलाई का महीना एक बार फिर शानदार रहा। कंपनी ने निर्यात में भी वृद्धि करते हुए 11,791 मोटरसाइकिलें विदेशी मार्केट में भेजी।

Updated On 2025-08-04 09:49:00 IST

Royal Enfield Records Unit Sales In July 2025: रॉयल एनफील्ड के लिए हर बार की तरफ जुलाई का महीना एक बार फिर शानदार रहा। कंपनी ने पिछले महीने कुल 88,045 मोटरसाइकिलें बेचीं, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 31% की वृद्धि दर्शाती है। इनमें से घरेलू डिस्पैच में 76,254 यूनिट शामिल थीं जो जुलाई 2024 की तुलना में 25% की वृद्धि दर्शाती है। निर्यात में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई और 11,791 मोटरसाइकिलें विदेशी मार्केट में भेजी। पिछले साल इसी अवधि में बेची गई 6,057 यूनिट की तुलना में यह संख्या लगभग दोगुनी हो गई।

हंटर 350 की डिमांड भारत में बढ़ी

अप्रैल और जुलाई 2025 के बीच चेन्नई स्थित इस निर्माता की संचयी घरेलू बिक्री संख्या 3,05,033 यूनिट रही, जो फाइनेंशियल ईयर 2024 के इन्हीं 4 महीनों के 2,65,894 से 15% अधिक है। इसी अवधि के दौरान विदेशी बिक्री 72% की वृद्धि के साथ 28,278 से बढ़कर 48,540 यूनिट हो गई। इन 4 महीनों में कुल मोटरसाइकिलों की संख्या 3,53,573 यूनिट तक पहुंच गई, जो पिछले साल के आंकड़ों से 20% अधिक है। रॉयल एनफील्ड के CEO और आयशर मोटर्स के एमडी बी गोविंदराजन के अनुसार, शेरपा 450 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड ब्रांड के हालिया लॉन्च और अपडेटेड हंटर 350 की भारत और ग्लोबल मार्केट में अच्छी डिमांड देखी जा रही है।

हाई-कैपेसिटी बाइक का काम शुरू

15 जुलाई को हिमालयन ओडिसी के 21वें वर्जन का समापन हुआ। 18 दिनों में लद्दाख जांस्कर और स्पीति से होते हुए 2,600 किलोमीटर की इस यात्रा में दुनिया भर के 77 बाइक राइडर ने भाग लिया। इस यात्रा में उमलिंग ला की चढ़ाई भी शामिल थी, जिसे दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क माना जाता है। रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने अपने गियर लाइनअप का भी विस्तार किया। 450cc रेंज के विस्तार के प्रयास सक्रिय रूप से आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही, हाई-कैपेसिटी वाली मोटरसाइकिलों की एक नई जनरेशन के लिए जमीनी कार्य भी शुरू हो गया है। अपकमिंग मॉडल जिनकी कैपेसिटी 650cc और 750cc के बीच होने का अनुमान है।

750cc पावरट्रेन इंजन तैयार हो रहा

अगल सेगमेंट में तैयार किए जा रहे हैं। रॉयल एनफील्ड कथित तौर पर गुरिल्ला 450 का एक कैफे रेसर वर्जन डेवलप कर रही है, जिसकी लॉन्च तिथि 2026 के आसपास निर्धारित है। इस मॉडल का सीधा मुकाबला ट्रायम्फ की अपकमिंग थ्रक्सटन 400 से होने की उम्मीद है, जिसको जल्द ही पेश किया जाने वाला है। अपने इंजन रेंज के ऊपरी स्तर पर रॉयल एनफील्ड एक बिल्कुल नए 750cc पावरट्रेन को डेपलप कर रही है, जिसे आंतरिक रूप से 'R' प्लेटफॉर्म के रूप में जाना जाता है। कॉन्टिनेंटल GT-R इस आर्किटेक्चर पर बेस्ड पहली मोटरसाइकिल होने की उम्मीद है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News