Royal Enfield Himalayan: अब माना ब्लैक कलर ऑप्शन में भी मिलेगा ये मोटरसाइकिल, जानिए कितनी रखी कीमत
देश में पावरफुल इंजन वाली मोटरसाइकिल बेचने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने पोर्टफोलियो को मजबूत किया है।
रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकिल
Royal Enfield Himalayan Mana Black launched: देश में पावरफुल इंजन वाली मोटरसाइकिल बेचने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने पोर्टफोलियो को मजबूत किया है। दरअसल, कंपनी ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल हिमालयन का नया माना ब्लैक कलर लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.37 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को इसी महीने पेश किया था। अब उसने अपने गोवा में चल रहे मोटोवर्स 2025 इवेंट में इसकी कीमतों से पर्दा उठा दिया।
मोटरसाइकिल में कई जगह ब्लैक थीम मिलेगा
रॉयल एनफील्ड की ये नई हिमालयन मोटरसाइकिल दुनिया के सबसे ऊंचे और मुश्किल रास्तों में से एक माना पास से इंस्पायर्ड है। हिमालयन माना ब्लैक में डीप स्टेल्थ ब्लैक फिनिश है जो काफी आकर्षक लगती है। इसे ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इंजन, USD फोर्क और ट्यूबलेस, वायर-स्पोक रिम पर भी ब्लैक फिनिश दी गई हैं। मोटरसाइकिल में ब्लैक रैली हैंड गार्ड, एक रैली और एक हाई-माउंट रैली मडगार्ड भी हैं।
कंपनी ने 1Kg वजन कम किया
माना ब्लैक वैरिएंट में रैली से इंस्पायर्ड रियर प्रोफाइल और एक लंबी और सपाट सीट दी गई है, जो मुश्किल रास्तों पर बेहतर कंट्रोल देती है। इसमें एल्युमीनियम ब्रेस के साथ फुल-लेंथ ब्लैक नकल गार्ड्स और एक नया लाइसेंस प्लेट होल्डर भी मिलता है। एक महत्वपूर्ण अंतर इसकी सीट की ऊंचाई में है। रैली वर्जन की सीट की ऊंचाई 825mm है। खास बात ये है कि इसका कर्ब वेट 195 किलोग्राम है, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से 1 किलोग्राम हल्का है।
हिमालयन माना ब्लैक की खास बातें
- इस मोटरसाइकिल में 452cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 40bhp और 40Nm बनाता है।
- यह सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी के मुताबकि ये लगभग 30Kmpl का माइलेज देती है।
- इसके अन्य फीचर्स TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचेबल ABS, पावर मोड्स रेगुलर हिमालयन बाइक्स जैसे ही हैं।
- इसके फ्रंट में 120mm शोवा टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में 112mm ट्विन शॉक सस्पेंशन मिलता है।
- कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं, इसकी डिलीवरी भी जल्द शुरू की जाएगी।
(मंजू कुमारी)