Royal Enfield: कंपनी ने दिखाई कॉन्टिनेंटल GT 750 मोटरसाइकिल, दिसंबर या जनवरी में लॉन्च होने की उम्मीद

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 750 रेस मोटरसाइकिल पर काम कर रही है। कंपनी ने इसे मोटोवर्स 2025 में पेश किया है।

Updated On 2025-11-26 17:46:00 IST

कंपनी ने दिखाई कॉन्टिनेंटल GT 750 मोटरसाइकिल

Royal Enfield Continental GT 750 Showcased at Motoverse 2025: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 750 रेस मोटरसाइकिल पर काम कर रही है। कंपनी ने इसे मोटोवर्स 2025 में पेश किया है। EICMA 2025 में ग्लोबल शोकेस के बाद यह भारत में पहली बार दिखाई गई है। GT 750 अभी भी अपने डेवलपमेंट स्टेज में है। यह एक टेस्ट प्रोटोटाइप है जिसे प्रोडक्शन में अभी कुछ समय लगेगा। यह मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड GT कप 2026 में मुकाबला करेगी।

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 750 का इंजन

  • कॉन्टिनेंटल GT 750 मोटरसाइकिल में बड़ा 750cc, पैरेलल-ट्विन मोटर इस्तेमाल किया गया है, जिसके स्टॉक 650cc यूनिट के मुकाबले लगभग 30% ज्यादा पावर देने का अनुमान है।
  • यह बढ़त बड़े डिस्प्लेसमेंट, इन-हाउस डेवलप किए गए फुल-सिस्टम एग्जॉस्ट और फ्री-फ्लो एयर फिल्टर के जरिए मिलती है। प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल शायद एक टोन्ड-डाउन वर्जन होगा।
  • इसमें फुल-सिस्टम एग्जॉस्ट और फ्री-फ्लो एयर फिल्टर नहीं होगा। उम्मीद है कि यह GT 650 के मुकाबले लगभग 20% ज्यादा पावर देगी।

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 750 का डिजाइन

  • GT-R 750 कैफे-रेसर थीम पर ही बनी हुई है। इसमें रेट्रो फ्रंट फेयरिंग, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, गोल रेस-नंबर एप्लीके वाले साइड पैनल और गोल काउल वाला छोटा टेल सेक्शन है।
  • रॉयल एनफील्ड ने GT-R 750 में शोवा से लिए गए टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर लगाए हैं, दोनों को ट्रैक पर इस्तेमाल के लिए ट्यून किया गया है।
  • रेस बाइक होने की वजह से इसमें हेडलैंप, इंडिकेटर, मिरर और नंबर प्लेट होल्डर जैसे प्रोडक्शन एलिमेंट नहीं हैं। स्टैंडर्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 के मुकाबले ये बेहतर परफॉर्मेंस देगी।

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 750 की खास बातें

  • इसमें हल्का चेसिस और अलग हेडस्टॉक भी है। ब्रेकिंग सेटअप में आगे ट्विन डिस्क और पीछे सिंगल रोटर है, जिसे ByBre कैलिपर्स के साथ जोड़ा गया है।
  • मोटरसाइकिल में 18-इंच के पहिए हैं, जो खास तौर पर रेसिंग के लिए बनाए गए ज्यादा चिपचिपे JK टायर रबर से लिपटे हैं।
  • रॉयल एनफील्ड ज्यादातर चेसिस हार्डवेयर को रोड-फ्रेंडली ट्यूनिंग के साथ बनाए रखेगी। इसे 2026 के आखिर या 2027 की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जाएगा।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News