Renault EV: रेनो ने लोकप्रिय हैचबैक का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया, ई-क्विड में क्या होगा खास?
रेनो ने ब्राज़ील में अपनी लोकप्रिय हैचबैक का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया है। इसमें 26.8 kWh की बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज पर 180 किलोमीटर की रेंज देती है।
Renault ने ब्राज़ील में अपनी लोकप्रिय हैचबैक का इलेक्ट्रिक वर्जन — Renault E-Kwid — पेश किया
Renault EV: भारत समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसी ट्रेंड को देखते हुए ऑटो कंपनियां लगातार नए सेगमेंट्स में इलेक्ट्रिक मॉडल्स पेश कर रही हैं। अब Renault ने ब्राज़ील में अपनी लोकप्रिय हैचबैक का इलेक्ट्रिक वर्जन — Renault E-Kwid — पेश किया है। इसमें आधुनिक फीचर्स, दमदार बैटरी पैक और प्रभावशाली परफॉर्मेंस के साथ कई अपडेट्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसके फीचर्स, बैटरी डिटेल्स और भारत में लॉन्च से जुड़ी जानकारी।
Renault E-Kwid – डिजाइन और फीचर्स
Renault E-Kwid को ब्राज़ील में कई आधुनिक और प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें 225 लीटर का बूट स्पेस, 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, और GPS नेविगेशन जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा, कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया सेंटर कंसोल, और ई-शिफ्टर गियरबॉक्स शामिल है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ADAS, LED हेडलाइट्स और DRL, TPMS, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, ABS, EBD, और रियर कैमरा दिए गए हैं। साथ ही, इसका ब्लैक इंटीरियर केबिन को एक प्रीमियम लुक देता है।
बैटरी, मोटर और परफॉर्मेंस
- Renault E-Kwid में 26.8 kWh की बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज पर 180 किलोमीटर की रेंज देती है। फास्ट चार्जर की मदद से इसे 27 मिनट में 15% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
- इसमें लगी 48 kW (65 hp) की इलेक्ट्रिक मोटर 113 Nm टॉर्क जनरेट करती है, जिससे यह कार 0 से 50 km/h की स्पीड सिर्फ 3.9 सेकंड में हासिल कर लेती है। बैटरी पर कंपनी 8 साल की वारंटी भी दे रही है।
कीमत
ब्राज़ील में Renault E-Kwid की कीमत 99,990 रियल रखी गई है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग ₹16 लाख के बराबर है।
भारत में लॉन्च की तैयारी
Renault भारत में भी E-Kwid को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे देश में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। उम्मीद है कि कंपनी इसे साल 2026 की दूसरी तिमाही तक भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। लॉन्च के बाद यह एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एक किफायती और प्रैक्टिकल विकल्प बन सकती है।
(मंजू कुमारी)