Ola Electric: कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार का कराया पेटेंट, भारत में कॉमेट EV और टियागो EV से टक्कर
ओला इलेक्ट्रिक खुद को बेहतर बनाने के लिए लगातर नए प्रयास कर रही है। अब इसमें इलेक्ट्रिक कार का नाम भी शामिल होने वाला है।
Ola Electric Patents Compact Car Will it Succeed: ओला इलेक्ट्रिक खुद को बेहतर बनाने के लिए लगातर नए प्रयास कर रही है। अब इसमें इलेक्ट्रिक कार का नाम भी शामिल होने वाला है। ओला इलेक्ट्रिक ने पहले मास-मार्केट स्कूटर के लिए इलेक्ट्रिक कार प्रोजेक्ट को टाल दिया था, अब एक छोटी इलेक्ट्रिक कार के लिए पेटेंट फाइल किया है। यह कंपनी के E4W सेगमेंट में आने के प्लान का संकेत देता है। संकल्प 2025 इवेंट के दौरान ओला इलेक्ट्रिक ने जेन 4 मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म दिखाया, जिसे स्कूटर, थ्री-व्हीलर और कारों के आर्किटेक्चर को सपोर्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। पेटेंट में एक 5-डोर हैच दिखाया गया है।
4680 सीरीज सेल का इस्तेमाल
भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट के साथ एक लंबे समय से चली आ रही समस्या EV बैटरी पैक के लिए स्वदेशी सेल की कमी है। ऐसा लगता है कि इस समस्या को स्थानीय रूप से बनाए गए 4680 सीरीज सेल से हल कर लिया गया है। जिसे कंपनी ने इवेंट में भी दिखाया गया था। इस सेल में शायद NMC कम्पोजीशन होगा।
आफ्टरसेल्स सर्विस बनी प्रॉब्लम
कंपनी ने स्कूटर की सेगमेंट-डिसरप्टिंग S1 सीरीज के साथ टू-व्हीलर मार्केट में हलचल मचा दी थी। हालांकि, कंपनी को इस बिजनेस में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि आफ्टरसेल्स सर्विस कुल बिक्री वॉल्यूम के साथ तालमेल नहीं बिठा पाई। सब कुछ कहने के बाद, अगर समय के साथ यह ठीक हो जाता है, तो भी यह एक लंबा रास्ता है, क्योंकि भरोसा बनाने में समय लगता है।
छोटी कारों से होगा मुकाबला
विनफास्ट पहले से पेटेंटेड मिनियो ग्रीन (Minio Green) के साथ इस सेगमेंट में आता है। पहले से मौजूद MG कॉमेट EV और टाटा टियागो EV 10 लाख रुपए से कम के EV सेगमेंट पर राज कर रही हैं। ओला की इस कॉम्पैक्ट साइज इलेक्ट्रिक कार का सीधा मुकाबला MG कॉमेट EV, टाटा टियागो EV और विनफास्ट मिनियो ग्रीन जैसे मॉडल से होगा।
(मंजू कुमारी)