Festive Season: त्योहारी सीजन में तेजी से डिलीवरी के लिए ओला ने कसी कमर, जानें क्या हुए बदलाव?
ओला इलेक्ट्रिक का प्रमुख टारगेट ग्राहकों को लंबा इंतजार न करवाना है। त्योहारों के दौरान तुरंत डिलीवरी ही ओला की सबसे बड़ी ताकत होगी।
ओला ने अपने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में प्रोडक्शन की स्पीड बढ़ाई है और गोदामों में पर्याप्त मात्रा में स्कूटर भेजे जा रहे हैं।
Festive Season: त्योहारी सीजन से ठीक पहले देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी अब डिलीवरी समय घटाने और ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने पर जोर दे रही है। इसके लिए आक्रामक प्रोडक्शन और स्टॉकिंग प्लान को लागू किया गया है।
तेज डिलीवरी पर पूरा फोकस
कंपनी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इस बार ओला का मुख्य लक्ष्य ग्राहकों को लंबा इंतजार न करवाना है। त्योहारों के दौरान तुरंत डिलीवरी ही ओला की सबसे बड़ी ताकत होगी। इसके लिए रिटेल नेटवर्क में पहले से ज्यादा स्टॉक उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि ग्राहक को स्कूटर तुरंत मिल सके।
प्रोडक्शन और स्टोरेज में तेजी
ओला ने अपने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में प्रोडक्शन की स्पीड बढ़ाई है और गोदामों में पर्याप्त मात्रा में स्कूटर भेजे जा रहे हैं। उद्देश्य यह है कि त्योहारों के समय जब मांग अचानक बढ़े, तो हर सेल्स पॉइंट पर पर्याप्त स्टॉक मौजूद हो।
डिस्काउंट से हटकर सस्टेनेबल ग्रोथ पर जोर
बीते कुछ तिमाहियों में कंपनी ने डिस्काउंट देने के बजाय अब प्रॉफिटेबिलिटी और लंबी अवधि की ग्रोथ पर ध्यान केंद्रित करना शुरू किया है। नई रणनीति के तहत ग्राहक को समय पर डिलीवरी देना ही कंपनी की प्राथमिकता है, जिससे ब्रांड पर भरोसा और मजबूत हो।
त्योहारी डिमांड पर नजर
भारत में नवरात्रि, दशहरा और दीवाली जैसे त्योहारों पर दोपहिया वाहनों की बिक्री हमेशा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचती है। ओला इलेक्ट्रिक इसी अवसर को भुनाने के लिए पूरी तैयारी कर रही है। नई रणनीति से कंपनी न केवल अपनी मार्केट हिस्सेदारी मजबूत करेगी, बल्कि ग्राहकों को भी एक तेज, स्मूद और भरोसेमंद खरीद अनुभव मिलेगा।
त्योहारी सीजन में जब डिमांड चरम पर होती है, तब तैयार स्टॉक और फास्ट डिलीवरी ही सबसे बड़ा आकर्षण साबित होते हैं—और ओला इस दिशा में पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है।
(मंजू कुमारी)