Tesla Club: पेटीएम फाउंडर विजय शेखर टेस्ला क्लब में शामिल, Tesla Model Y की ली डिलीवरी
एलन मस्क की टेस्ला Model Y कार की डिलीवरी लेने वालों में महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट मंत्री प्रताप सरनाइक और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार रोहित शर्मा भी शामिल हैं।
पेटीएम के फाउंडर Tesla इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी ली
Tesla Club: पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने आखिरकार अपनी पहली Tesla इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी ले ली है। दिलचस्प बात यह है कि शर्मा ने 9 साल पहले भारत में Tesla Model 3 बुक की थी, जिसे कंपनी द्वारा लॉन्च टालने के चलते बाद में रद्द करना पड़ा था। अब सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में वे अपनी नई Tesla Model Y लेते हुए बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।
Tesla क्लब में शामिल हुए पेटीएम सीईओ
X (पूर्व Twitter) पर Tesla_India द्वारा साझा की गई तस्वीर में विजय शेखर शर्मा अपनी नई Model Y के साथ पोज देते हुए दिखते हैं। उन्होंने यह इलेक्ट्रिक SUV गुरुग्राम स्थित Tesla डीलरशिप से डिलीवर ली है। इससे पहले महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट मंत्री प्रताप सरनाइक और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार रोहित शर्मा भी Model Y की डिलीवरी ले चुके हैं। अब हाई-प्रोफाइल भारतीय Tesla मालिकों की लिस्ट में विजय शेखर शर्मा का नाम भी जुड़ गया है।
2016 में बुक की थी पहली Tesla
- 2016 में Tesla ने भारत में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Model 3 के लिए प्री-बुकिंग शुरू की थी, जिसकी बुकिंग राशि $1,000 (करीब ₹70,000) थी। विजय शेखर शर्मा उन शुरुआती लोगों में शामिल थे जिन्होंने इसे बुक किया था।
- उनके साथ कई स्टार्टअप फाउंडर्स—महेश मूर्ति (वेंचर कैपिटलिस्ट), विशाल गोंडल (GOQii), और सुजयथ अली (Voonik)—ने भी Model 3 बुक की थी। लेकिन कंपनी ने बाद में भारत लॉन्च को अनिश्चित समय के लिए रोक दिया, जिसके बाद अधिकांश लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल कर दी और Tesla ने पूरा रिफंड वापस कर दिया।
भारत में Tesla Model Y की एंट्री
लंबे इंतजार के बाद Tesla ने भारत में Model 3 की जगह सीधे Model Y लॉन्च की है। फिलहाल सभी Model Y यूनिट्स चीन से CBU (Completely Built Unit) के रूप में आयात की जा रही हैं। कंपनी ने अपना पहला शोरूम मुंबई में खोला था। इसके बाद दिल्ली (Aerocity) में दूसरा आउटलेट चालू हुआ और अब गुरुग्राम में भी Tesla का नया शोरूम शुरू हो गया है।
(मंजू कुमारी)