Nissan Kait SUV: हुंडई क्रेटा और टाटा सिएरा से टक्कर लेने आ गई ये नई SUV, गजब के सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे

निसान ने ब्राजील में कैट (Kait) कॉम्पैक्ट SUV पेश की है, जो वोक्सवैगन टेरा, हुंडई क्रेटा, फिएट पल्स, शेवरले ट्रैकर और रेनो कार्डियन जैसे कॉम्पिटिटर से मुकाबला करेगी।

Updated On 2025-12-04 19:14:00 IST
निसान ने लॉन्च की नई SUV

Nissan Kait SUV Debuts Hyundai Creta: निसान ने ब्राजील में कैट (Kait) कॉम्पैक्ट SUV पेश की है, जो वोक्सवैगन टेरा, हुंडई क्रेटा, फिएट पल्स, शेवरले ट्रैकर और रेनो कार्डियन जैसे कॉम्पिटिटर से मुकाबला करेगी। ब्राजील के रेसेंडे में निसान की फैसिलिटी में प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। निसान कैट को 20 से ज्यादा मार्केट में एक्सपोर्ट किया जाएगा। खासकर साउथ अमेरिका में आगे रखा जाएगा। कैट ब्राजील में R$117,990 (करीब 20 लाख रुपए) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। SUV के आने वाले सप्ताह में ब्राजील में डीलरशिप पर उपलब्ध होने की उम्मीद है। 2026 से दक्षिण अमेरिका के कई बाजारों में एक्सपोर्ट शुरू हो जाएगा।

निसान कैट का डिजाइन और एक्सटीरियर

  • कैट को निसान किक्स प्ले वाले V-प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। जब निसान ने पिछले साल बिल्कुल नई, 2nd जेन किक्स लॉन्च की थी, तो ओरिजिनल किक्स को कुछ खास मार्केट में किक्स प्ले के नाम से लॉन्च किया गया था।
  • साउथ अमेरिकन मार्केट के लिए, नई कैट को ब्रांड की नई एंट्री-लेवल SUV के तौर पर पेश किया जाएगा। निसान कैट की स्टाइलिंग बेहतर हुई है और रोड पर इसकी प्रेजेंस भी मजबूत है, जो इसके लिए फायदेमंद हो सकती है।
  • इसमें शार्प स्प्लिट LED हेडलाइट्स, डायनामिक LED DRLs, हॉरिजॉन्टल स्लैट्स वाली एक प्रोमिनेंट ग्रिल और नीचे की तरफ एक चौड़ा एयर इनटेक जैसे फीचर्स देखे जा सकते हैं। साइड प्रोफाइल काफी हद तक किक्स प्ले जैसा ही है।

निसान कैट का इंटीरियर और फीचर्स

  • नई निसान कैट काफी हद तक किक्स प्ले के साइज की ही है। कैट 4,304 mm लंबी, 1,760 mm चौड़ी, 1,611 mm ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2,620 mm है।
  • बॉडी-कलर वाले डोर हैंडल, सर्कुलर व्हील आर्च, राइजिंग बेल्टलाइन, डोर ट्रिम, डोर और विंडो कटआउट, रूफ रेल्स और ORVMs जैसे दूसरे फीचर्स किक्स प्ले जैसे ही हैं।
  • हल्की ढलान वाली रूफलाइन एक और कॉमन फीचर है। पीछे की तरफ, निसान कैट का प्रोफाइल रिफ्रेश्ड है, जिसमें कनेक्टेड फॉर्मेट में शार्प टेल लैंप्स हैं।
  • निसान ने KAIT लेटरिंग को बड़े फॉन्ट में दिखाने के लिए बूट लिड, जो पीछे की प्राइम विजुअल रियल एस्टेट है, का इस्तेमाल किया है। इस बदलाव के साथ, नंबर प्लेट को बंपर पर शिफ्ट कर दिया गया है।
  • निसान कैट SUV में 432 लीटर का बूट स्पेस है। कंपनी के लाइनअप में कैट को दूसरी जेनरेशन की किक्स और X-ट्रेल से नीचे रखा जाएगा। इसमें कुल 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं।

निसान कैट के सेफ्टी फीचर्स

  • निसान कैट में चार ट्रिम लेवल- एक्टिव, सेंस प्लस, एडवांस प्लस और एक्सक्लूसिव मिलेंगे। खास फीचर्स में 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ पायनियर 9-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर शामिल हैं।
  • दूसरे हाइलाइट्स में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक और डिजिटल एयर कंडीशनिंग, 360 डिग्री व्यू कैमरा और स्पीड और डिस्टेंस (ICC) के साथ अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल हैं। ADAS फीचर्स की एक बड़ी रेंज मिलेगी।
  • इसमें 1.6-लीटर, 16-वॉल्व, नैचुरली एस्पिरेटेड, फ्लेक्स फ्यूल इंजन है। इथेनॉल के साथ पावर आउटपुट 113 hp और पेट्रोल के साथ 110 hp है। टॉर्क आउटपुट क्रमशः 149 Nm और 146 Nm है। इंजन CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News