Nissan Magnite: नई निसान मैग्नाइट के लिए 10 साल का एक्सटेंडेड वारंटी प्लान– सेगमेंट में पहली बार
नई मैग्नाइट के लिए GNCAP 5-स्टार सेफ्टी के साथ सेगमेंट में यह पहली पहल है। इसके एक्सटेंडेड वारंटी प्लान में मात्र 22 पैसे प्रति किमी या 12 रुपये प्रतिदिन में 10 साल/2 लाख किमी कवरेज मिलेगा।
Nissan Magnite: निसान मोटर इंडिया ने भारत की सबसे सुरक्षित बी-एसयूवी में शामिल नई निसान मैग्नाइट के लिए देश में पहली बार 10 साल/2 लाख किलोमीटर का एक्सटेंडेड वारंटी प्लान पेश किया है। यह प्लान मात्र 22 पैसे प्रति किलोमीटर या 12 रुपये प्रतिदिन की लागत पर उपलब्ध होगा, जो लंबे समय तक ड्राइविंग कॉन्फिडेंस और सुरक्षा प्रदान करेगा।
अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुई नई निसान मैग्नाइट को हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी से एडल्ट ऑक्युपेंट सेफ्टी में 5-स्टार और ओवरऑल पैसेंजर सेफ्टी में उच्चतम रेटिंग प्राप्त हुई है, जिससे यह भारत की सबसे सुरक्षित बी-एसयूवी में से एक बन गई है। इसी सफलता के बाद कंपनी ने ग्राहकों को अतिरिक्त भरोसा और मन का सुकून देने के लिए यह विशेष वारंटी योजना शुरू की है।
प्लान की मुख्य विशेषताएं
अवधि और कवरेज: 10 साल/2 लाख किमी तक वारंटी सुरक्षा।
प्रारंभिक 7 साल: कम्प्रेहेंसिव प्रोटेक्शन, जिसमें मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल फेल्योर कवर।
8वें से 10वें साल तक: इंजन और ट्रांसमिशन कवरेज।
विकल्प: ग्राहकों की सुविधा के लिए 3+7, 3+4, 3+3, 3+2 और 3+1 साल के प्लान।
सेवा सुविधा: देशभर के निसान ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर्स पर कैशलेस रिपेयर, जेनुइन स्पेयर पार्ट्स और अनलिमिटेड क्लेम।
खरीद प्रक्रिया: नई कार की खरीद के समय निसान फाइनेंस के जरिए आसानी से फाइनेंसिंग।
पात्रता और शर्तें
यह एक्सटेंडेड वारंटी प्लान केवल नई निसान मैग्नाइट (अक्टूबर 2024 के बाद खरीदी गई, 3 साल स्टैंडर्ड वारंटी वाली) के लिए लागू होगा। पुराने मॉडल या 2 साल स्टैंडर्ड वारंटी वाले वेरिएंट्स इस योजना में शामिल नहीं हैं। साथ ही, यह प्लान केवल अधिकृत निसान डीलरशिप से ही खरीदा जा सकेगा।
कंपनी ने क्या कहा?
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, “नई निसान मैग्नाइट भारतीय ग्राहकों के लिए क्वालिटी, रिलायबिलिटी और सेफ्टी का प्रतीक है। 5-स्टार GNCAP रेटिंग हासिल करने के बाद हम 10 साल का एक्सटेंडेड वारंटी प्लान पेश कर रहे हैं, ताकि ग्राहक बिना किसी चिंता के गाड़ी का आनंद ले सकें। हमारा लक्ष्य है कि ग्राहक केवल अपनी यात्रा की सुखद यादें बनाएं, बाकी जिम्मेदारी निसान निभाए।”
नई मैग्नाइट की सेफ्टी और फीचर्स
- नई निसान मैग्नाइट को उन्नत CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें 6 एयरबैग, 67% हाई टेंसाइल स्ट्रेंथ स्टील बॉडी, ABS+EBD, ESC, TCS, HSA, ब्रेक असिस्ट और TPMS जैसे 40 से अधिक स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। यह मॉडल अपनी बोल्ड डिज़ाइन, प्रीमियम इंटीरियर और जापानी इंजीनियरिंग के कारण देश और विदेश दोनों में लोकप्रिय है।
- कंपनी ने कुछ दिन पहले न्यू निसान मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया, जिसमें ऑल-ब्लैक थीम, आकर्षक इंटीरियर और जापानी डिजाइन की खूबसूरती शामिल है। इसकी कीमत 8.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।
नई निसान मैग्नाइट अभी दुनिया के 65 से अधिक देशों में उपलब्ध है और इसमें 20 से ज्यादा फर्स्ट और बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स मौजूद हैं, जिससे यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ग्राहकों की पसंदीदा बनी हुई है।
(मंजू कुमारी)